38 पहिए के ट्रक पर लोड थी ऐसी मशीन कि 34 घंटे का सफर तय करने में लग गया एक साल
महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक साल पहले निकले इस ट्रक की खास बात ये है कि इसमें 38 पहिए लगे हैं और इसके ऊपर 78 टन की एक मशीन लोड है. ये ट्रक तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) पहुंचा है.
नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) से केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के लिए अगर कार से निकला जाए तो 1700 किलोमीटर का सफर 34 घंटे में आसानी से पूरा किया जा सकता है. लेकिन सोशल मीडिया (social media) पर एक ऐसे ट्रक की तस्वीर वायरल (Photo Viral) हो रही है, जिसे इस दूरी को पूरा करने में एक साल का समय लग गया. इस ट्रक की खास बात ये है कि इसमें 38 पहिए लगे हैं और इसके ऊपर 78 टन की एक मशीन लोड है. ये ट्रक तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) पहुंचा है.
Kerala: A truck, carrying an aerospace horizontal autoclave for delivery to Vikram Sarabhai Space Centre in Thiruvananthapuram, reached the city today a year after starting from Maharashtra. Staff say, "Started in July 2019 & travelled across 4 states. Hope to deliver this today" pic.twitter.com/XNaCjXa1C3
— ANI (@ANI) July 19, 2020
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक 38 पहिए वाला यह ट्रक महाराष्ट्र से 9 जुलाई 2019 को चला था. इस ट्रक पर तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में डिलीवरी के लिए एक एयरोस्पेस क्षैतिज आटोक्लेव लोड है. इस ट्रक के साथ मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि जुलाई 2019 में शुरू हुआ ये सफर 4 राज्यों से होता हुआ आज केरल में खत्म हो जाएगा. इस ट्रक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की एक गाड़ी हर वक्त इसके आगे चलती थी.
इतना ही नहीं रास्ते में ट्रक को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए सड़क की मरम्मत की जाती थी. यही नहीं कई बार ट्रक के लिए जगह कम पड़ने पर पेड़ों को भी काटा गया था. कई जगह पर ट्रक को रास्ता देने के लिए बिजली की खंभों को भी पीछे हटाना पड़ा था.