कोरोना वायरस: महिला ने लगाई छींक तो दुकानदार ने डर से फेंक डाले 26 लाख रुपये के खाने का समान

0 1,000,500

***Update ****Our produce department was fully stocked by 2 PM today (Thursday). Thank you to everyone who worked so…

Gerrity's Supermarket यांनी वर पोस्ट केले बुधवार, २५ मार्च, २०२०

कहा जा रहा है कि इस महिला ने दुकान में खाने की समान वाले हिस्से पर छींक दिया था. लिहाजा दुकानदार ने सारे समान फेंक डाले. सीएनएन के मुताबिक दुकानदार को इस बात का डर था कि कहीं ये महिला कोरोना वारयस की पॉजिटिव तो नहीं थी.इस बीच कोरोना वायरस के कंफर्म मामलों में अमेरिका अब चीन से भी आगे निकल गया है. अमेरिका में अब तक 83,500 से अधिक पॉजिटिव केस पाये गये है. ये किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा है. शुक्रवार को अमेरिका में 246 लोगों की मौत हो गई.अब तक यहां 1195 लोगों की जान जा चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.