देश में कोरोना से अब तक 308 लोगों की मौत, जानें क्या है आपके राज्य का हाल

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के मामलों की संख्या 9152 तक पहुंच गई है. इनमें से 7987 एक्टिव केस हैं.

0 1,000,264

नई दिल्ली. चीन (China) से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब आधे भारत (India) को अपने कब्जे में ले लिया है. हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 9000 को पार गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के मामलों की संख्या 9152 तक पहुंच गई है. इनमें से 7987 एक्टिव केस हैं. अब तक 308 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं, जबकि 857 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर पहुंच चुके हैं.

भारत में 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. हालांकि भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए इसे अभी और आगे बढ़ाने के बात कही जा रही है. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पंजाब ने पहले ही लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कह दी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा कर सकते हैं.

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में तीन राज्य ऐसे भी हैं, जिनमें कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 1000 के आंकड़े को पार कर गई है. ये राज्य तमिलनाडु , महाराष्ट्र और दिल्ली हैं.

आइए जानते हैं किन राज्यों में क्या है कोरोना मरीजों की स्थिति

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में सोमवार को कम से कम और 82 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी के मामले बढ़कर 2,064 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के नए मामलों में 59 मरीज मुंबई के और तथा 12 नासिक जिले के मालेगांव तहसील के हैं. उनके मुताबिक इसके अलावा ठाणे से पांच, पुणे से तीन, पालघर से दो और वसाई विरार से एक-एक मामला सामने आया है.

असम: असम में सोमवार को एक और व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के साथ ही राज्य में इस बीमारी के मामले बढ़कर 30 हो गए. स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने ट्वीट करते हुए बताया कि धुबरी का एक अन्य व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है और वह निजामुद्ददीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में गया था. धुबरी से कोविड-19 का यह तीसरा सत्यापित मामला है. तीनों का संबंध तबलीगी जमात के कार्यक्रम से रहा है. राज्य में कोरोना वायरस के जो कुल 30 मामले सामने आये हैं उनमें से 29 का संबंध नई दिल्ली में हुए तबलीगी कार्यक्रम से रहा है और इन 29 मरीजों में से एक की मौत भी हो गई है.

कर्नाटक: कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर राज्य में कुल मामलों की संख्या 247 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया, इस महामारी के 15 नए मामले कल शाम से आज दोपहर तक सामने आये हैं. राज्य में आज तक कोरोना वायरस के 247 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से छह लोगों की मौत हो चुकी है और 59 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. वायरस से संक्रमित पाए गए 15 लोगों में से 13 लोग पहले संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आए थे जबकि एक व्यक्ति ने दिल्ली की यात्रा की थी.

पंजाब : पंजाब में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 13 नए केसों की पुष्टि होने के बाद राज्य में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या 171 तक पहुंच गई है. पंजाब में जालंधर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. रविवार को जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें कोरोना के 7 नए मामले आए हैं. जालंधर के फिल्लौर इलाके के बाद जालंधर शहर और उसके बाद अब जालंधर का करतारपुर इलाका भी कोरोना की चपेट में आ गया है करतारपुर इलाके से रविवार को करोना का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है यह व्यक्ति तबलीगी जमात से आया है इसके अलावा पांच मामले जालंधर की पुरानी सब्जी मंडी इलाके से सामने आए हैं.

दिल्ली : 24 घंटे में देश की राजधानी में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 34 मरकज से जुड़े मामले हैं. इस दौरान पांच लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं, दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 1154 हो गए हैं. इनमें 746 मरकज़ से जुड़े मामले हैं. दिल्ली में मौत का आंकड़ा 24 पहुंच गया है, वहीं कोरोना के 27 मरीज़ ठीक भी हुए हैं.

राजस्थान : राजस्थान में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना ने राजस्थान के 25 जिलों तक दस्तक दे दी है. राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 104 पॉजिटिव केस मिले हैं. इस तरह अब राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 804 हो गई है. राजस्थान के जयपुर में 341,
जोधपुर में 103 पॉजिटिव केस मिले हैं. जोधपुर में ईरान से आए 52 लोग शामिल बताए जा रहे हैं. टोंक में 59, बांसवाड़ा में 52, कोटा में 40, बीकानेर में 34, झुंझनूं में 31, जैसलमेर में 29, भीलवाड़ा में 28, झालावाड़ में 14, चूरू में 14, भरतपुर में 9, दौसा में 8, अलवर में 7, नागौर में 6, अजमेर, डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर में 4 पॉजिटिव, करौली में 3, हनुमानगढ, सीकर, पाली और प्रतापगढ़ में 2-2 पॉजिटिव, बाड़मेर, धौलपुर में 1-1 पॉजिटिव केस मिले हैं.

गुजरात : गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 516 हो गई है. राज्य में 5 संक्रमितों की मौत के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा 24 तक पहुंच गया है. गुजरात की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि 54 मामले सुबह आए थे जबकि 36 और मामलों की पुष्टि शनिवार शाम को हुई. उन्होंने बताया कि राज्य में 398 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि चार मरीजों को जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया है.

उत्तर प्रदेश : कोरोना वायरस को लेकर यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक यूपी में अब तक 6052 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं. बता दें कि कोरोना प्रभावित देशों से अब तक 69556 लोग उत्तर प्रदेश आए, जिनमें से 483 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई है. इनमें से 8836 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है जबकि 22897 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया है. यूपी के बस्ती, वाराणसी और मेरठ, आगरा, बुलंदशहर जिले में अब तक 1-1 मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.