23 राज्‍यों के 54 जिलों में 14 दिन से एक भी कोरोना केस नहीं, हॉटस्‍पॉट में नहीं मिलेगी ढील, PM मोदी की देश से अपील- कोरोना धर्म, रंग, जाति नहीं देखता, भाईचारा बनाए रखें

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़कर 15,712 हो गए हैं. साथ ही इससे अब तक 507 लोगों की जान गई है.

0 999,305

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़कर 15,712 हो गए हैं. साथ ही इससे अब तक 507 लोगों की जान गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (health Ministry) ने रविवार को जानकारी दी कि देश के 23 राज्‍यों के 54 जिले ऐसे भी हैं, जहां पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) का एक भी केस सामने नहीं आया है. साथ ही अब तक देश में 2231 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

कोरोना को लेकर पीएमओ ने ट्वीट किया है. ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना नस्ल, धर्म, रंग, जाति नहीं देखता है. कोरोना संप्रदाय, भाषा और सीमाएं भी नहीं देखता है. पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में हम सब एकजुट हैं.

54 जिलों में 10 नए जिले शामिल किए गए हैं. इनके नाम बिहार के सारन और गया, यूपी का बरेली, पंजाब के फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर, हरियाणा के भिवानी, हिसार और फतेहाबाद, असम के कचार और लखीमपुर हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को अपने संबोधन में कहा था कि 20 अप्रैल से कुछ जगहों पर लॉकडाउन में सशर्त छूट दी जाएगी. लेकिन हॉटस्‍पॉट या रेड जोन इलाकों में यह छूट नहीं मिलेगी.उन्‍होंने बताया कि 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1334 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में अब तक 507 मौतें हुई हैं. मंत्रालय के मुताबिक लॉकडाउन के नियमों का सख्‍ती से पालन किया जाए. इन इलाकों से बाहर के क्षेत्रों में ज‍हां ढील दी जाएगी, वहां स्‍थानीय प्रशासन को यह तय करना होगा कि सोशल डिस्‍टेंसिंग और लॉकडाउन के प्रावधानों का पालन किया जाए.

मंत्रालय ने बताया कि देश में 3 मई तक सभी रेल, बस, हवाई यात्री परिवहन सेवाएं, शैक्षणिक प्रतिष्‍ठान, सिनेमा हॉल, मॉल, धार्मिक आयोजन, राजनीतिक आयोजन समेत अन्‍य चीजों पर प्रतिबंध लागू रहेगा. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि हम सबको साथ में मिलकर काम करना है.

आईसीएमआर की ओर से जानकारी दी गई कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 3,86,791 जांच की गई है. शनिवार को 37,173 जांच की गईं. इनमें से 29,287 जांच आईसीएमआर की लैब में की गईं. 7,886 जांच प्राइवेट लैब में की गईं. गृह मंत्रालय ने कहा कि देश में लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन किया जाए. हालात की समीक्षा के बाद ही छूट संबंधी कदम उठाए जाएंगे. देश में मजदूरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. बडे उद्योगों में मजदूरों के रहने की व्‍यवस्‍था परिसर में ही की जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में गश्‍त बढ़ाई जाएगी.

कोरोना महामारी की वजह से मजदूरों के एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर रोक लगा दी गई है। गृह मंत्रालय ने मंत्री समूह की बैठक के बाद इस पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जो जहां है, वहीं रहे। राज्य सरकारें मजदूरों को उनकी क्षमता और योग्यता के हिसाब से काम दें। प्रवासी मजदूरों का समूह राज्य के अंदर ही अपने कार्य स्थल पर जाना चाहे तो उनकी स्क्रीनिंग की जाए, जिनमें बीमारी के लक्षण न हों उन्हें उनके कार्यस्थल ले जाया जाए।

ई-कॉमर्स कंपनियाें की गाइडलाइन में बदलाव
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन पर 15-16 अप्रैल को जारी अपनी गाइडलाइन में संशोधन भी किया है। इसमें कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियाें द्वारा गैर-जरूरी वस्तुओं की सप्लाई नहीं की जा सकेगी। इस पर प्रतिबंध जारी रहेगा। यानी इन कंपनियों से अभी मोबाइल, टीवी, रेफ्रिजरेटर और रेडीमेड गारमेंट जैसे गैर जरूरी सामान नहीं खरीद सकेंगे। सरकार ने 4 दिन पहले जारी गाइडलाइन में ई-कॉमर्स कंपनियों को 20 अप्रैल से सभी सामानों की सप्लाई की छूट दी थी।

संक्रमितों का आंकड़ा 16000 के पार
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16180 हो गई है। रविवार को गुजरात में 228, राजस्थान में 80, आंध्रप्रदेश 44, पश्चिम बंगाल में 23, हरियाणा में 14, बिहार में 6, झारखंड में 5, कर्नाटक में 4 और अंडमान-निकोबार में 1 मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 15712 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इनमें से 12974 का इलाज चल रहा है, 2230 ठीक हो चुके हैं, जबकि 507 की मौत हुई है।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
19 अप्रैल 1371
13 अप्रैल 1242
16 अप्रैल 1059
14 अप्रैल 1033
15 अप्रैल 881

27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 3648 365 212
दिल्ली 1893 207 42
तमिलनाडु 1372 365 15
मध्यप्रदेश 1402 127 70
राजस्थान 1431 205 22
गुजरात 1604 94 58
उत्तरप्रदेश 1019 108 15
तेलंगाना 809 187 18
आंध्रप्रदेश 647 65 16
केरल 399 257 3
कर्नाटक 388 104 14
जम्मू-कश्मीर 341 51 5
पश्चिम बंगाल 310 62 12
हरियाणा 246 100 5
पंजाब 234 31 16
बिहार 92 42 2
ओडिशा 61 24 1
उत्तराखंड 42 9 0
हिमाचल प्रदेश 39 16 2
असम 34 12 1
छत्तीसगढ़ 36 25 0
झारखंड 38 0 2
चंडीगढ़ 29 9 2
लद्दाख 18 14 0
अंडमान-निकोबार 15 11 0
मेघालय 11 0 1
गोवा 7 6 0
पुडुचेरी 7 4 0
मणिपुर 2 1 0
त्रिपुरा 2 1 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
मिजोरम 1 0 0
नगालैंड 1 0 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 15712 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इनमें से 12974 का इलाज चल रहा है, 2230 ठीक हो चुके हैं, जबकि 507 की मौत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.