केंद्र सरकार ने कहा- तब्लीगी जमात की वजह से 14 राज्यों में कोरोना के 647 मामले सामने आए, एक गलती ने कोशिशों को फेल कर दिया

कोरोना वायरस (CoronaVirus) से जान गंवाने वाला व्यक्ति अपने बेटे के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था जो 17 मार्च को नयी दिल्ली में तबलीगी जमात (Jamaat Meet) के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटा था.

0 999,164
  • अब तक 2 हजार 657 मामले; आज 98 केस सामने आए, इनमें से 63 तब्लीगी जमात से लौटे लोग भी शामिल
  • आंध्र प्रदेश में कोरोना से पहली मौत, जमात से लौटे बेटे के संपर्क से पिता को हुआ था संक्रमण
  • ऑपरेशन मरकज में शामिल 12 पुलिसवालों को छुट्टी पर भेजा गया, दिल्ली पुलिस ने कहा- यह महज इत्तेफाक
  • तब्लीगी जमात के 960 विदेशी सदस्य ब्लैकलिस्ट, वीजा रद्द; इनमें 379 इंडोनेशियाई और 110 बांग्लादेशी

नई दिल्ली. निजामुद्दीन में मरकज से देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले लोगों ने दिक्कतें बढ़ाई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि तब्लीगी जमात के लोगों की वजह से 14 राज्यों में 647 मामले सामने आए हैं। एक गलती की वजह से संक्रमण बढ़ गया। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि एक गलती की वजह से सारी कोशिशें फेल हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमने राज्यों से कहा है कि डॉक्टरों और नर्सों पर हमला करने वालों से सख्ती से निपटें। मंत्रालय ने आरोग्य ऐप जारी किया है और लोगों के अपील की है कि इसके जरिए संदिग्धों पहचान करें। उधर, केंद्र ने तब्लीगी जमात के 960 विदेशी सदस्यों को ब्लैक लिस्ट कर उनके वीजा रद्द कर दिए गए हैं। इनमें 379 इंडोनेशियाई, 110 बांग्लादेशी, 9 ब्रिटिश, 4 अमेरिकी, 6 चीनी और 3 फ्रेंच नागरिक हैं। इस बीच, उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने फैसला लिया है कि ड्यूटी कर रही पुलिस पर हमला करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh ) के विजयवाड़ा में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के कई दिन बाद शुक्रवार को राज्य सरकार ने पुष्टि की है कि मौत का कारण कोरोना वायरस (CoronaVirus) संक्रमण था. राज्य में कोरोना वायरस (COVID-19) से यह पहली मौत है. आंध्र प्रदेश में अब तक 161 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें से तीन मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं.

उस व्‍यक्ति को अन्‍य कई बीमारियों भी थीं

उन्होंने बताया कि व्यक्ति उच्च रक्तचाप, मधुमेह और दिल की बीमारी से ग्रसित था. उन्होंने कहा, ‘व्यक्ति अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था जिसके चलते यह पता लगाने में देर हुई कि उसकी मौत कोरोना वायरस से हुई थी या नहीं.’ व्यक्ति के बेटे में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि 31 मार्च को हुई थी और उसे पृथक रखा गया था.

श्रीकांत ने कहा, ‘हमने 29 अन्य ऐसे लोगों की पहचान की है जो मृतक के बेटे के संपर्क में आए थे और उन्हें भी पृथक रखा गया है.’ इसी बीच उप मुख्यमंत्री (स्वास्थ्य) ए ए के श्रीनिवास ने कहा कि आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 161 में से 140 व्यक्ति तबलीगी जमात के जलसे में शामिल हुए थे.

जमात के कार्यक्रम में शामिल 108 लोग संक्रमित
मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद श्रीनिवास ने संवाददाताओं से कहा, ‘जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 881 व्यक्तियों के खून की जांच में 108 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. अन्य 65 लोगों के नमूनों की जांच के नतीजे अभी आने बाकी हैं.’

इसके अलावा उनके संपर्क में आए 32 लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले आंध्र प्रदेश के 1,085 व्यक्तियों में से 946 वापस लौट आए हैं जबकि 139 अभी भी बाहर हैं. उन्होंने बताया कि 946 लोगों में से 881 व्यक्तियों का ही पता लगाया जा सका है.

उस व्‍यक्ति का बेटा तबलीगी जमात में हुआ था शामिल
उक्त व्यक्ति अपने बेटे के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था जो 17 मार्च को नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटा था. राज्य के नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘व्यक्ति 30 मार्च को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे स्वास्थ्य जांच कराने के लिए सरकारी अस्पताल आया था. उसके खून के नमूने जांच के लिए भेजे गये थे, इसी बीच साढ़े बारह बजे के आसपास उसकी मौत हो गई थी.’
इस बीच शुक्रवार को ही खबर आई कि तब्लीगी जमात के लोगों को निकालने के ऑपरेशन में लगे जवानों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। हालांकि, बाद में दिल्ली पुलिस ने कहा कि 11-12 पुलिसकर्मियों को छुट्टी पर भेजा गया है और यह महज इत्तेफाक है कि ये लोग ऑपरेशन मरकज में भी शामिल थे।

आज 98 नए मामले सामने आए, 63 तब्लीगी जमात से जुड़े
देश में आज संक्रमण के 98 नए मामले सामने आए हैं। इनमें उत्तरप्रदेश में 44, राजस्थान में 21, आंध्रप्रदेश में 12, हरियाणा में 8, गुजरात में 7, दिल्ली में 2, साथ ही महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 मरीज मिला है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार 657 हो गई है। 191 लोग ठीक हुए हैं और 73 की मौत हुई है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 301 है। इनमें से 2 हजार 88 का इलाज चल रहा है। 156 ठीक हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तरप्रदेश और राजस्थान में जो 65 लोग आज संक्रमित मिले हैं उनमें से 63 दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटे थे।

गुरुवार को सबसे ज्यादा 486 संक्रमित मिले

इससे पहले गुरुवार को देशभर में 486 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे एक दिन पहले बुधवार को देश में इस सक्रमण के 424 मामले सामने आए थे।

प्रधानमंत्री की अपील- 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट घर की लाइट बंद करें और मोमबत्ती, मोबाइल या दीया जलाएं

लॉकडाउन के बीच जनता का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो संदेश के जरिए एक बार फिर अपील की। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। प्रकाश की महाशक्ति का एहसास होगा तो लगेगा कि कोई अकेला नहीं है।

26 राज्यों में और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचा कोरोना

राज्य कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए
महाराष्ट्र 425 21 42
तमिलनाडु 309 1 6
दिल्ली 295 4 8
केरल 286 2 28
आंध्रप्रदेश 161 0 2
तेलंगाना 154 9 17
राजस्थान 154 0 3
उत्तरप्रदेश 172 2 17
कर्नाटक 134 3 11
मध्यप्रदेश 111 8 0
गुजरात 95 7 10
जम्मू-कश्मीर 71 2 3
प.बंगाल 53 6 3
हरियाणा 57 0 27
पंजाब 47 5 1
बिहार 29 1 3
चंडीगढ़ 18 0 0
असम 16 0 0
लद्दाख 13 0 3
अंडमान-निकोबार 10 0 0
उत्तराखंड 10 0 2
छत्तीसगढ़ 9 0 3
हिमाचल प्रदेश 6 1 1
गोवा 6 0 0
ओडिशा 5 0 1
पुडुचेरी 5 0 0
मणिपुर 2 0 0
झारखंड 2 0 0
मिजोरम 1 0 0
अरुणाचल प्रदेश 1 0 0

 

देश के 16 राज्यों के हाल

  • महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 425: मुंबई के धारावी इलाके में शुक्रवार को 35 साल का एक डॉक्टर संक्रमित मिला। उसके परिवार के सदस्यों को क्वारैंटाइन में रखा गया है। उन सभी की कोरोना जांच की जाएगी। इनके संपर्क आए लोगों की तलाश की जा रही है। हालात बिगड़ते देख राज्य में 30 सरकारी अस्पतालों को कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया गया है। इसके बाद संक्रमितों के इलाज के लिए 2 हजार 305 बिस्तरों की क्षमता उपलब्ध हो गई है।
  • मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 113: राज्य में शुक्रवार को संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। भोपाल में गुरुवार को 4 संक्रमित मिले। इनमें से एक आइवरी कोस्ट, दो म्यांमार और एक ओडिशा का निवासी है। ये सभी मरकज में शामिल हुए थे और भोपाल में ऐशबाग और श्यामला हिल्स की मस्जिदों में ठहरे थे। इन मस्जिदों के आस-पास एक किलोमीटर के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। भोपाल के अलावा राज्य में इंदौर में 89, जबलपुर में 8, उज्जैन में 6, शिवपुरी, ग्वालियर और मुरैना में 2-2 और खरगोन-छिंदवाड़ा में 1-1 व्यक्ति संक्रमित हैं।
  • राजस्थान; कुल संक्रमित- 154: राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए। इनमें से टोंक में 12, बीकानेर में 2 और जयपुर में 7 मरीज मिले हैं। ये सभी दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटे हैं या उनके संपर्क में आए लोग हैं। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 13 मरीज बढ़े थे।
  • हरियाणा; कुल संक्रमित- 57: यहां 8 और संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हो गई है। इनमें से 13 लोगों की इलाज के बाद छुट्‌टी भी हो चुकी है। 8 नए मरीजों में 5 गुड़गांव के और 3 नूह के रहने वाले हैं।
  • उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 172: राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए। इनमें से 42 दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटे थे या उनके संपर्क में आए थे। सहारनपुर में दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटै 57 विदेशियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी को आइसोलेट किया गया है। राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित गौतम बुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिले में कुल 34 मरीज हैं। इस बीच, अलीगढ़ के बन्नादेवी इलाके में पुलिस पार्टी पर पथराव करने के आरोप में 3 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मस्जिद में पुलिस इनसे पूछताछ करने गई थी।
लॉकडाउन के दौरान प्रयागराज में सामाजिक संगठन गरीबों को खाना बांटा रहे हैं।
  • छत्तीसगढ़; कुल संक्रमित- 9: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को बताया है कि छत्तीसगढ़ में कोरोवायरस से संक्रमित 9 मरीजों में से 3 की अस्पताल से छुट्‌टी कर दी गई है। इनके अलावा दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल हुए 120 लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।
  • झारखंड; कुल संक्रमित- 2: रांची पुलिस ने कहा है कि ट्विटर पर कोरोनावायरस पर आपत्तिजनक कटेंट पोस्ट करने वाले 50 लोगों की पहचान की गई है। इस संबंध में दुर्भावना फैलाने के आरोप में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं। शांति भंग करने वालों पर आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
  • दिल्ली; कुल संक्रमित- 295: दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के 2 नर्सिंग ऑफिसर की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि वे संस्थान के उस डॉक्टर के संपर्क में आए थे, जो 1 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाया गया था। दिल्ली में कोरोना संक्रमण कुल मामलों में से 108 तब्लीगी जमात और मरकज से जुड़े हैं। इस बीच, यहां के लोक नायक हॉस्पिटल और गोविंद बल्लभ पंत हॉस्पिटल में शुक्रवार से ओपीडी सुविधा बंद कर दी गई है। हालांकि, दोनों अस्पतालों में मेडिकल इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी।
दिल्ली से सीमावर्ती राज्यों के मजदूरों का पलायन अभी भी जारी है।
  • आंध्रप्रदेश; कुल संक्रमित 161: यहां शुक्रवार को 12 नए मरीज मिले। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्‌डी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में अब तक मिले संक्रमितों में 140 वे लोग हैं जो दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। गुरुवार को यहां 29 नए मामले सामने आए थे। इस बीच, राज्य में कोरानावायरस संक्रमण से पहली मौत दर्ज की गई है। 30 मार्च को विजयवाड़ा में 55 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा था। वे डायबिटीज के मरीज थे। उनका बेटा 17 मार्च को दिल्ली से लौटा था। वह भी संक्रमित पाया गया है।
  • तमिलनाडु; कुल संक्रमित- 309: यहां के सरकारी स्टैनली मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों और संदिग्धों को खाना और दवा देने के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं।
  • तेलंगाना; कुल संक्रमित- 154: हैदराबाद के गांधी हॉस्पिटल में पुलिस तैनात कर दी गई है। यहां 1 अप्रैल को कोरोनावायरस आइसोलेशन वार्ड में कुछ मरीजों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया था।
  • जम्मू-कश्मीर; कुल संक्रमित- 71: शुक्रवार को जम्मू में एक और संक्रमित पाया गया है। कश्मीर संभाग में गुरुवार को कोरोना के 3 मरीज मिले थे। कश्मीर संभाग में ही गुरुवार को पहले संक्रमित मरीज को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में 66 मरीजों का इलाज चल रहा है। 3 ठीक हो चुके हैं और 2 की मौत हो गई है।
  • हिमाचल प्रदेश; कुल संक्रमित- 9: यहां ऊना में शुक्रवार को 3 संक्रमित मिले। ये दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटे थे। डीसी संदीप कुमार ने बताया कि ये लोग मंडी जिले के रहने वाले हैं। वे नकरोह गांव की एक मस्जिद में ठहरे हुए थे। इन सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।
  • ओडिशा; कुल संक्रमित- 6: राज्य के कटक में संक्रमण एक और संक्रमित मिला है। वह व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से लौटा था। राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमण का यह छठा मामला है।
  • बिहार; कुल संक्रमित- 29: राज्य से दिल्ली की तब्लीगी जमात में गए 57 में से 35 लोगों का पता लगा लिया गया है। यहां सबसे ज्यादा 5 संक्रमित सिवान में हैं। इनके अलावा पटना, गया और भागलपुर में 4-4 मरीज हैं। यहां एक मरीज की मौत हो चुकी है।

यूपी में 1000 करोड़ रुपए का कोष स्थापित, नोएड़ा में वेंटिलेटर बनाने का काम तेज हुआ

राज्य सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने के लिए एक हजार करोड़ रुपए के कोष की स्थापना की है। इसमें सुविधाएं बढ़ाने के लिए लैब, वेंटिलेटर, मास्क, सैनिटाइजर जैसी की खरीद शामिल है। सरकार के अलावा इसमें औद्योगिक घरानों समेत अन्य लोगों भी मदद मांगी जाएगी। उधर, नोएडा में अग्वा हेल्थकेयर ने मारुति सुजुकी कंपनी के साथ मिलकर वेंटिलेटर का उत्पादन बढ़ा दिया है। कंपनी के सीईओ दिवाकर ने बताया कि यहां हर महीने 20 हजार वेंटिलेटर बनाने का लक्ष्य है। एक वेंटिलेटर की लागत 1.5 लाख रुपए होगी।

आंध्रप्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार युवक ने थाने में खुदकुशी की
आंध्रप्रदेश में गुुंटूर जिले के बापटला शहर में गुरुवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार युवक ने थाना परिसर में पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे पीटा था। मृतक श्रीनिवास कृष्णा जिले के कैकलुरु का रहने वाला था। उसने खुदकुशी से पहले अपना एक सेल्फी वीडियो बनाया, जिसमें अपनी मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।

कोरोना आपदा से लड़ाई के लिए वर्ल्ड बैंक ने भारत को 7 हजार 600 करोड़ रु. की मदद दी

वर्ल्ड बैंक ने भारत को 1 अरब डॉलर (करीब 7 हजार 600 करोड़ रुपए) की आपात मदद को मंजूरी दी है। इस फंड के जरिए कोविड-19 के मरीजों की बेहतर स्क्रीनिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और डायग्नोस्टिक्स में मदद मिलेगी। साथ ही व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की खरीदी और आइसोलेशन वार्ड बनाने में भी सुविधा होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.