मुंबई के लिए बड़ा खतरा! धारावी से आई बड़ी खबर- 35 साल का डॉक्टर भी मिला कोरोना पॉजिटिव

एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया धारावी (Dharavi) में कोरोना (Coronavirus) का तीसरा मामला आया सामने, 35 साल के डॉक्टर की संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

0 999,147

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी (Dharavi) में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह यहां एक 35 साल के डॉक्टर की संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ये यहां का तीसरा मामला है. सबसे पहले जो पॉजिटिव व्यक्ति मिला था उसकी बुधवार को मौत हो गई. गुरुवार को एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण मिले. वह मुख्य रूप से वर्ली इलाके का रहने वाला है. लेकिन धारावी के माहिम फाटक रोड के पास काम करता था. बीएमसी की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रोगी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के सॉलिड वेस्ट डिपार्टमेंट से जुड़ा हुआ है

कोरोना: करीब 1900 हुई मरीजों की संख्या ...

 

डॉक्टर के परिवार को किया क्वारंटाइन
35 साल के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है. बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) डॉक्टर के संपर्क में आये व्यक्तियों का पता लगा रही है. BMC ने धारावी को सील कर दिया है जहां वह रहते हैं.

धारावी एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया है, बुधवार को 46 साल के व्यक्ति की मौत के बाद संक्रमण फैलने की आशंका के बीच अधिकारियों ने हाउसिंग सोसायटी को सील कर दिया था. अधिकारियों ने कहा कि मरने वाले व्यक्ति के आस-पास रहने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है.

कोरोना की चपेट में आया एशिया का सबसे ...

राज्य में कोरोना वायरस से 88 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ अब तक 423 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है. मुंबई जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बुधवार शाम के बाद से पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है इसमें एक महिला भी है. मुंबई में चार व्यक्ति और पुणे में एक व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.