देश में कोरोना से करीब 2,000 लोगों की मौत, 24 घंटे में बढ़े 3320 केस

देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या 2000 के करीब पहुंच गई है.

0 1,000,208

नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2000 के करीब पहुंच गई है वहीं संक्रमण के कुल मामले भी 60,000 तक पहुंच गए हैं. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 59662 कोरोना के मामले थे जिसमें से 39834 एक्टिव केस, 17846 लोग ठीक हो चुके हैं, 1981 की मौत और 1 मरीज ठीक होने से पहले विदेश जा चुका है. कोरोना के चलते देश में बीते 24 घंटे में 95 लोगों की मौत हुई है. कुल मरीजों में 111 मरीज विदेशी नागरिक हैं.

महाराष्ट्र (Maharashtra) स्थित मालेगांव (Malegaon) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 500 मामले हो चुके हैं. शनिवार को यहां 49 नये मामले सामने आए. शुक्रवार शाम के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के 731 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,063 पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण से आज 37 लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 731 हो गयी है. मुंबई में अभी तक 11,967 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 462 लोगों को संक्रमण से मौत हुई है.

बता दें देश भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2000 के करीब पहुंच गई है वहीं संक्रमण के कुल मामले भी 60,000 तक पहुंच गए हैं. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 59662 कोरोना के मामले थे जिसमें से 39834 एक्टिव केस, 17846 लोग ठीक हो चुके हैं, 1981 की मौत और 1 मरीज ठीक होने से पहले विदेश जा चुका है. कोरोना के चलते देश में बीते 24 घंटे में 95 लोगों की मौत हुई है. कुल मरीजों में 111 मरीज विदेशी नागरिक हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.