महाराष्ट्र. महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्धा (Wardha) जिले में महिला प्रोफेसर पर पट्रोल डालकर जिंदा जलाए जाने की दर्दनाक घटना के एक हफ्ते बाद ही ऐसी एक और घटना सामने आई है. महाराष्ट्र के नासिक जिले में लासलगांव बस स्टैंड पर शनिवार को तीन अज्ञात लोगों ने 35 वर्षीय महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब 5 बजे सूचना मिली कि नासिक जिले के लासलगांव बस स्टैंड पर एक महिला को कुछ लोगों ने जिंदा जला दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को चश्मदीदों ने बताया कि तीन लोग महिला के पास पहुंचे और उन्होंने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी . महिला को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक महिला 67 प्रतिशत तक जल चुकी है.
पुलिस ने जांच में पाया है कि महिला के पति की मौत हो चुकी है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने और उनकी पहचान के लिए पीड़िता का बयान दर्ज कर रही है.
इससे पहले हाल ही में राज्य के वर्धा जिले में 25 वर्षीय कॉलेज लेक्चरर को भी आग लगाने की घटना सामने आई थी, जिसने सात दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद 10 फरवरी को नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.