महाराष्ट्र: अजन्मे बच्चे को फेसबुक पर बेचने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सात महीने की गर्भवती महिला ने आरोपी के साथ मिलकर अपने अजन्मे बच्चे को बेचने की कोशिश की, पुलिस ने मामला दर्ज कर हिरासत में लिया.

0 1,000,235

औरंगाबाद. महाराष्ट्र (Maharashtra) में 30 साल के एक व्यक्ति को अपनी एक रिश्तेदार के अजन्मे बच्चे को बेचने की कथित कोशिश में हिरासत में लिया गया. महिला सात महीने की गर्भवती है और कुछ समय पहले अपने पति से अलग हुई है.

आरोपी शिवशंकर तगाड़े रंजनगांव शेनपुंजी का रहने वाला है और महिला की शादी वह किसी और व्यक्ति से कराना चाहता था. लेकिन इसमें पहले वाली शादी से अजन्मा बच्चा रोड़ा बन रहा था इसलिए महिला और आरोपी ने जन्म के बाद बच्चे को बेचने का निर्णय लिया.

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे की इच्छा रखने वाले लोगों से फेसबुक के जरिए संपर्क भी किया था. महिला एवं बाल कल्याण विभाग को इस संबंध में जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. रविवार को पुलिस ने अजन्मे बच्चे को बेचने की कोशिश को नाकाम कर दिया और तगाड़े को हिरासत में ले लिया.आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.