मुंबई में ED की बड़ी कार्रवाई, उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार की 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

ED Money Laundering Case: ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मुंबई के निकट ठाणे में स्थित नीलांबरी परियोजना में 11 आवासीय फ्लैटों को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है.

0 1,000,121

मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के एक रिश्तेदार की 6 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मुंबई के निकट ठाणे में स्थित नीलांबरी परियोजना में 11 आवासीय फ्लैटों को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है.

इसमें कहा गया है कि ठाकरे की पत्नी रश्मि के भाई श्रीधर माधव पाटनकर, श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं और उसे नियंत्रित करते हैं. मामले में एक जांच चल रही है.

आदित्य ठाकरे के करीबी के घर पड़ा था आयकर का छापा
दो सप्ताह पहले 8 मार्च को आयकर अधिकारियों ने शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल के कार्यालयों और घरों तथा एक केबल ऑपरेटर एवं एक आरटीओ अधिकारी के परिसरों में तलाशी ली थी. कनाल, महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी बताये जाते हैं, जबकि केबल ऑपरेटर और आरटीओ अधिकारी राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब (शिवसेना) से संबद्ध हैं.

भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप
राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाती रही है. शिवसेना और भाजपा ने 2019 में सत्ता-साझाकरण के मुद्दों पर दशकों पुराने संबंधों को तोड़ दिया था, जिसके बाद शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के साथ शिवसेना ने राज्य में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार बनाई.

ईडी इससे पहले राज्य के दो कैबिनेट मंत्रियों और राकांपा नेताओं- नवाब मलिक और अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में गिरफ्तार कर चुका है. दोनों फिलहाल सलाखों के पीछे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.