देश में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का कहर, अबतक 15 की मौत, 634 हुए केस

बुधवार को मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में एक-एक मौत हुई महाराष्ट्र में पिछले आठ दिन में कोरोना पॉजिटिव तीन लोगों की मौत देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 को पार कर चुका है

0 1,000,378

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की वजह से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, अबतक 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना के चलते गुजरात, महाराष्ट्र और कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस 633 हो गए हैं. देश में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आए हैं, यहां 128 केस सामने आए हैं और 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. हिंदुस्तान में इससे निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है जिसका गुरुवार को दूसरा दिन है. लॉकडाउन की वजह से आम लोगों को जरूरी समान की किल्लत हो रही है, हालांकि सरकारों की ओर से लगातार मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच देश में कोरोना केस की संख्या 600 के पार पहुंच गई है, जबकि 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

देश में कोरोनावायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है। कोरोना संक्रमण देश के 25 राज्यों तक पहुंच गया है। संक्रमितों का आंकड़ा 600 पार कर गया। 15 दिन में संक्रमण से 13 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार रात को गुजरात के अहमदाबाद में 85 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। वह कुछ दिन पहले ही विदेश से लौटी थी। इससे पहले देर शाम मध्य प्रदेश के उज्जैन में 65 साल की महिला की मौत हो गई। सुबह तमिलनाडु के मदुरै में 54 साल के मरीज की जान गई थी।

तमिलनाडु के मरीज को लंबे समय से डायबिटीज और ब्ल्डप्रेशर की समस्या थी। तमिलनाडु में कोरोना से यह पहली मौत है। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में एक संक्रमित की मौत हुई थी। यहां 63 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें भी पहले से हाई ब्लडप्रेशर की समस्या थी। अब तक जिन 11 लोगों की जान गई है, उनमें से 8 को शुगर या ब्लडप्रेशर की समस्या थी।

इस सभी मृतकों को पहले से थी गंभीर बीमारियां

तारीख जगह उम्र बीमार
10 मार्च कलबुर्गी (कर्नाटक) 75 साल डायबिटीज
13 मार्च दिल्ली 68 साल डायबिटीज
17 मार्च मुंबई (महाराष्ट्र) 64 साल डायबिटीज
18 मार्च नवांशहर (पंजाब) 70 साल डायबिटीज
21 मार्च मुंबई (महाराष्ट्र) 63 साल डायबिटीज
21 मार्च पटना (बिहार) 38 साल किडनी की समस्या
24 मार्च मुंबई (महाराष्ट्र) 63 साल डायबिटीज और ब्लडप्रेशर
25 मार्च मदुरै (तमिलनाडु) 54 साल डायबिटीज और ब्लडप्रेशर

अब तक 50 से कम उम्र वाले केवल एक व्यक्ति की जान गई

सोमवार को बंगाल में 57 साल के अधेड़ और हिमाचल में अमेरिका से लौटे निर्वासित तिब्बती की मौत हो गई। इससे पहले रविवार को मुंबई में 63 साल के एक मरीज की मौत हो गई थी। इसी दिन पटना में 38 वर्षीय मरीज सैफ की मौत हो गई। सैफ डायबिटीज का मरीज था, उसकी किडनी भी खराब थी। 50 से कम उम्र में मौत का यह पहला केस है। मुंगेर का रहने वाला सैफ हाल ही में कतर से आया था। 20 मार्च को एम्स में भर्ती हुआ था।

महाराष्ट्र में मंगलवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई। यहां 63 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें पहले से हाई ब्लडप्रेशर की समस्या थी। अब तक जिन 10 लोगों की जान गई है, उनमें से 7 को शुगर या ब्लडप्रेशर की समस्या थी।

महाराष्ट्र में तीन मौतें, तीनों मुंबई के मामले

महाराष्ट्र में पिछले आठ दिन में कोरोना पॉजिटिव तीन लोगों की मौत हुई है। तीनों मामले मुंबई के हैं। तीनों ने ही मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में दम तोड़ा। सबसे पहले 17 मार्च को 64 साल के कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हुई। 22 मार्च को 69 साल के कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग की मौत हुई। बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.