सिंधिया की कार पर फेंके गए पत्‍थर, सूबे में कानून व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त: शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि सूबे में ऐसा कुछ ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हो सकता है तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात किस हद तक खराब हैं.

0 1,000,340

भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो गई है. बीजेपी में  शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) के काफिले को भोपाल में काले झंडे दिखाए जाने और उनके खिलाफ हुई नारेबाजी को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई. साथ ही पत्‍थर भी फेंके गए. ऐसे में कानून व्यवस्‍था पूरी तरह से खत्म हो गई है ये कहना गलत नहीं होगा.

मामले की जांच की मांग

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि सूबे में ऐसा कुछ ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हो सकता है तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात किस हद तक खराब हैं. तो यह कहना सही होगा कि सरकार ने अपना बहुमत इन्हीं सब कारणों के चलते खोया है. इसके साथ ही सिंधिया को दिखाए गए काले झंडों और उनके काफिले पर हुए पथराव को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने जांच की मांग की है.

भोपाल में विरोध
ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट के रास्ते में उनके खिलाफ प्रदर्शन हुआ. कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और काफिले को रोकने की कोशिश की. कमला पार्क और पॉलिटेक्‍निक चौराहे पर कार्यकर्ता जमा थे. उन्हें पुलिस ने खदेड़ा.

ग्वालियर में जलाया गया पुतला
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने से नाराज कांग्रेसियों ने शुक्रवार को ग्वालियर में भी प्रदर्शन किया. ग्वालियर जिला कांग्रेस के जिस दफ्तर में कभी श्रीमंत सिंधिया जिंदाबाद गूंजता था, शुक्रवार को उसी दफ्तर में ज्योतिरादित्य सिंधिया मुर्दाबाद के नारे लगे और सिंधिया का पुतला जलाया गया. नेताओं ने कहा अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके पिता माधवराव की तरह नई पार्टी बनाते तो हम सिंधिया के साथ खड़े होते.

Leave A Reply

Your email address will not be published.