पंजाब में अभी नहीं खुलेंगी दुकानें, 29 अप्रैल की केबिनेट बैठक में होगा कर्फ्यू हटाने या जारी रखने का फैसला

40 दिन से नांदेड़ में फंसे श्रद्धालु लौटे; नदी के रास्ते जम्मू जा रहे 90 लोग पकड़े गए, पंजाब में कोरोना संक्रमण के अब 298 मामले सामने आ चुके, प्रदेश में रेड जोन में हैं 6 जिले जालंधर और मोहाली जिलों में 63-63, पटियाला में 55 तो पठानकोट में 24 लोग संक्रमित

जालंधर. पंजाब में कोरोना संक्रमण के अब 298 मामले सामने आ चुके हैं। रेड जोन में चल रहे छह जिलों में जालंधर और मोहाली जिलों में 63-63, पटियाला में 55 लोग संक्रमित हैं। इसी तरह पठानकोट में 24 तो नवांशहर में 19 और लुधियाना में 17 मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पंजाब में 23 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है। शुक्रवार देर रात केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में कुछ ढील के आदेश दिए। हालांकि, पंजाब में शनिवार को इसका कोई खास असर नजर नहीं आया। पूरे प्रदेश में स्थिति पहले जैसी ही रही, सिर्फ जरूरी सामानों से जुड़ी हुई दुकानें ही खुलीं। राज्य सरकार की तरफ से भी फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं दी गई है।

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल शनिवार को बठिंडा पहुंचे और 80 एसी बस को हरी झंडी देकर रवाना किया जो हजूर साहब में 3000 सिख श्रद्धालु को लेकर आएंगी। वहां लाकडाउन से पहले श्रद्धालु फंसे  हैं उन्हें पंजाब में वापस लेकर यह बस आएगी। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे प्रबंधकों को लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को राजनीति नहीं करनी चाहिए।  पंजाब में कर्फ्यू व लाकडाउन से लोगों को राहत देने के संबंध में मनप्रीत बादल ने कहा कि  29 अप्रैल को पंजाब की कैबिनेट की मीटिंग होगी और उसमें फैसला लिया जाएगा कि जो ग्रीन जोन में जिले आते हैं उन्क्याहें राहत दी जाए या नहीं। ग्रीन जोन में से कर्फ्यू हटाया जाएगा या नहीं इसका अभी 29 तारीख को फैसला होगा। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा ग्रीन जोन में बठिंडा भी आता है इसमें कोई भी कोविड-19 का पॉजिटिव मरीज नहीं है।

महाराष्ट्र में फंसे श्रद्धालु 40 दिन बाद घर लौटे

लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र में फंसे सिख श्रद्धालु 40 दिन बाद घर लौट आए हैं। गुरदासपुर समेत पंजाब के विभिन्न जिलों से माथा टेकने नांदेड़ के श्री हुजूर साहिब गए 5 हजार के करीब श्रद्धालु लॉकडाउन में फंसे हुए थे। बीते दिनों मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्‌ठी में भी इन श्रद्धालुओं की समस्या का जिक्र कर इसे हल करने की मांग की थी। फिलहाल, 40 श्रद्धालुओं की वापसी हुई है। बाकी श्रद्धालुओं को भी वहां से वापस लाने की तैयारी की जा रही है। वहां लौटे श्रद्धालुओं ने बताया कि 14 मार्च को हुजूर साहिब के दर्शन करने पंजाब से गए थे। लेकिन बाद में लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए थे। अब जब ये लोग लौट आए हैं तो इन्हें अगले दो सप्ताह तक होम क्वारैंटाइन में ही रहना होगा।

गुरदासपुर जिले के काहनूवान के एक गांव में नांदेड़ से लौटे सिख श्रद्धालु होम क्वारैंटाइन रहने के आदेश की प्रति दिखाते हुए।

रावी नदी पार करके जम्मू जा रहे 90 लोगों को पकड़ा गया

देशभर में लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण क चलते लोग फंसे हुए हैं। लोग अपने घरों तक पहुंचने के लिए जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार देर रात को रावी नदी के रास्ते जम्मू जा रहे 90 लोगों को पकड़ा है। सभी को अब दो हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। इसके साथ ही, पंजाब-जम्मू सीमा पर पंजाब पुलिस ने माधोपुर और जम्मू पुलिस ने लखनपुर में कड़ा पहरा लगाया है। इन दोनों स्थानों से आगे किसी के भी जाने पर प्रतिबंध है।

बठिंडा: कर्फ्यू का कानून तोड़ा तो न पासपोर्ट बनेगा, न सरकारी नौकरी मिलेगी
बठिंडा पुलिस ने फैसला किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति क‌र्फ्यू का उल्लंघन कर घर से बाहर निकलता है तो उसका उसका पासपोर्ट नहीं बन पाएगा। इससे पहले जालंधर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया था। बठिंडा के एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने कहा कि अभी तक बठिंडा ग्रीन जोन में बना हुआ है। इसे ग्रीन जोन में रखने के लिए लोगों को साथ देना चाहिए। अगर कोई बिना पास के घर के बाहर देखा गया तो उस पर क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। फिर उनका पासपोर्ट कभी नहीं बन पाएगा। सरकारी जॉब के लिए भी पुलिस उन्हें क्लीयरेंस नहीं देगी।

जालंधर: प्रशासन ने कहा- दुकानें खोलने की छूट संबंधी अफवाह में न आएं लोग
केंद्र सरकार की तरफ से दुकानें व अन्य संस्थान खोलने की छूट अभी जालंधर में लागू नहीं होगी, क्योंकि जालंधर अभी 63 कोरोना मरीजों के लिए लिहाज से रेड जोन में है, इसलिए अभी यहां किसी तरह की राहत के बारे में प्रशासन ने कोई फैसला नहीं किया है। इस बारे में डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी किए कि शॉपिंग मॉल और अन्य बड़े संस्थानों को छोड़कर छोटी दुकानों को खोला जा सकता है, लेकिन अभी पंजाब सरकार ने इस बारे में कोई निर्देश नहीं दिए हैं। पंजाब में 3 मई तक कर्फ्यू लागू है। जिला प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि वह किसी तरह की अफवाह में न आएं, जब भी कोई फैसला होगा तो जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से उसके बारे में आदेश जारी किया जाएगा।

लुधियाना में राशन वितरण को लेकर उठ रहे पक्षपात के आरोपों के बाद शुक्रवार को स्थानीय विधायक ने पार्षदों की बैठक बुलाई। इस बैठक में पार्षदों ने राशन वितरण से जुड़ी हुई समस्याओं को रखा।

लुधियाना: हर पार्षद के जरिये जरूरतमंदों की लिस्ट के अनुसार होगी राशन की सप्लाई
क‌र्फ्यू के बीच लुधियाना में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। विपक्षी दलों के पार्षद कई बार राशन वितरण में प्रशासन और सत्तापक्ष के नेताओं पर भेदभाव का आरोप लगा चुके हैं। शुक्रवार को बैठक कर 25 अप्रैल को डिप्टी कमिश्नर के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी तो इससे पहले मेयर बलकार सिंह संधू ने 30 पार्षदों को मीटिंग के लिए बुलाया। बैठक में पार्षदों की समस्या का निवारण करते हुए मेयर बलकार संधू और कैबिनेट मंत्री आशु ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि वह अपने-अपने वार्ड के जरूरतमंदों की लिस्ट जिला प्रशासन को दें। उसी लिस्ट के अनुसार ही राशन वितरण करवाया जाएगा।

पातड़ां में शनिवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। राज्य के दूसरे हिस्सों में भी पुलिस इसी तरह लोगों को कर्फ्यू का पालन करने के लिए चेतावनी दे रही है।

पटियाला: पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी
पटियाला जिले के पातड़ां में पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान डीएसपी ने कहा कि लोगों को समझ से काम लेकर अपने घरों में ही रहना चाहिए, जिससे इस कोरोना बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की रक्षा लिए दिन-रात पूरी तरह उपस्थित हैं। इस कारण लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी भी दी कि कानून का उल्लंघन करने वाले बिना कारण सड़कों पर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.