देश में जगह-जगह लॉकडाउन: जानिए क्या-क्या मिलेगा, कौन सी सेवाएं चालू रहेंगी

कोरोना वायरस के चलते कई राज्य सरकारें लॉक डाउन का ऐलान कर रही हैं. ये वो राज्य/जिले हैं जहां कोरोना वायरस के कन्फर्म केस मिल चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला, यहां जानिए कैटिगरी के हिसाब से.

0 999,083

कोरोना वायरस के चलते कई राज्य सरकारें लॉक डाउन का ऐलान कर रही हैं. ये वो राज्य/जिले हैं जहां कोरोना वायरस के कन्फर्म केस मिल चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला, यहां जानिए कैटिगरी के हिसाब से.

कैटिगरी – ट्रांसपोर्ट

  • बंद

1 बस, टैक्सी (ओला-ऊबर इत्यादि, काली पीली), ऑटो रिक्शा, रिक्शा, ई रिक्शा
2 दिल्ली मेट्रो नहीं चलेगी.
3 दिल्ली एयरपोर्ट बंद. कोई भी डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट लैंड नहीं करेगी.
4 सभी रेलवे स्टेशन बंद. यानी कोई भी सवारी ट्रेन नहीं चलेगी. सिर्फ माल ढुलाई वाली ट्रेनें चलेंगी.
5 सभी बस अड्डे बंद. यानी दूसरे राज्य के लिए कोई भी बस नहीं चलेगी.

  • चालू

सरकारी बस (जरूरी सरकारी सेवाओं के कर्मचारियों को दफ्तर और घर पहुंचाने के लिए)
अपने साधन (कार-बाइक)

कैटिगरी- बाजार

  • बंद

1 दुकानें, फैक्ट्री, वर्कशॉप, दफ्तर, गोदाम, साप्ताहिक बाजार
2 किसी भी तरह का कंस्ट्रक्शन का काम

कैटिगरी- फूड आइटम

  • बंद

1 रेस्टोरेंट

  • खुला

1 परचून की दुकान, सफल- मदर डेयरी जैसी दुकानें, सब्जी, मांस-मछली जैसी रोजमर्रा की खानपान की जरूरतों को पूरा करने वाली दुकानें
2 इनकी सप्लाई करने वाली ई कॉमर्स साइट्स जैसे ग्रोफर्स, बिग बास्केट इत्यादि
3 खाने की होम डिलवरी करने वाले रेस्टोरेंट

कैटिगरी- जरूरी सर्विस

  • खुला

1 अस्पताल, मेडिकल स्टोर (सरकारी-प्राइवेट)
2 पेट्रोल पंप
3 म्यूनिसिपैलिटी का सफाई का काम, कूड़ा उठाने वाली सर्विस इत्यादि
4 फोन- इंटरनेट, पोस्ट ऑफिस इत्यादि

कैटिगरी- मनी

  • बंद

बैंक (कैश के अलावा दूसरी सर्विस)

  • खुला

बैंक के कैश काउंटर, एटीएम

कैटिगरी- धर्म

  • बंद

1 सभी धार्मिक स्थल (मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे इत्यादि) बंद रहेंगे.
2 सभी धार्मिक आयोजन (कीर्तन, सत्संग इत्यादि)

कैटिगरी- सरकारी दफ्तर

  • खुला

1 कानून व्यवस्था और प्रशासन वाले दफ्तर जैसे कलेक्ट्रेट
2 पुलिस
3 सरकारी अस्पताल, दवाई इत्यादि की दुकानें
4 फायर डिपार्टमेंट
5 जेल
6 उचित मूल्य वाली सरकारी राशन दुकानें
7 बिजली विभाग
8 पानी विभाग
9 पोस्ट ऑफिस
11 टेलिफोन, इंटरनेट से जुड़ी कंपनियां (प्राइवेट कंपनियां भी खुली रहेंगी इस कैटिगरी की)
12 प्रेस (इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया) (प्राइवेट मीडिया कंपनियां भी खुली रहेंगी इस कैटिगरी की, जैसे आपका लल्लनटॉप)

लोग घरों में रहें. सिर्फ तभी बाहर आएं, जब उन्हें बेसिक सर्विस की बेहद जरूरत हो. बाहर निकलें तो दूरी बनाएं और हाईजीन का ख्याल रखें. अपना काम खत्म कर फौरन घर लौटें. पांच से ज्यादा का झुंड न बनाएं.


दिल्ली में लॉकडाउन: जानिए क्या रहेगा बंद और कौन सी सेवाएं रहेंगी चालू

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए दिल्ली के सात जिले भी 31 मार्च तक लॉकडाउन किए गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को इसका ऐलान किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हम नहीं चाहते हैं कि यह संक्रमण तीसरे स्टेज में पहुंच जाए और मौत का आंकड़ा बहुत बढ़ जाए, इसलिए 23 मार्च सुबह 6 बजे से 31 मार्च रात 12 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा.

31 मार्च तक दिल्ली में जारी लॉकडाउन के तहत कई सेवाएं प्रभावित होंगी. इस दौरान कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलेगा. हालांकि जरूरत के सामानों की दुकानें खुली रहेंगी. लॉकडाउन का ऐलान करते हुए सीएम केजरीवाल ने लोगों से घरों में रहने की अपील की.

ये सेवाएं होंगी बंद

1. लॉकडाउन के दौरान कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलेगा. इसमें प्राइवेट बसें, टैक्सी, रिक्शा, ई-रिक्शा बंद रहेंगे. डीटीसी की बसें 25 फीसदी चलेंगी.

2. दिल्ली के सभी दुकान, बाजार, ऑफिस, गोदाम, साप्ताहिक बाजार, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

3. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर सील होंगे, लेकिन जरूरी सामान आएंगे.

4. इंटरस्टेट बसें, ट्रेनें और मेट्रो बंद.

5. दिल्ली में आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट सस्पेंड.

6. दिल्ली में सभी निर्माण कार्य बंद.

7. सभी धार्मिक केंद्र, चाहे वह किसी भी धर्म के हो, बंद होंगे.

8. दिल्ली में बंद रहेंगे प्राइवेट दफ्तर लेकिन कर्मचारी रहेंगे ऑन ड्यूटी. ऐसे में कर्मचारियों को पूरी सैलरी देनी होगी. चाहे वह परमानेंट हो या कॉन्ट्रैक्ट पर हो.

ये सेवाएं जारी रहेंगी

1. कानून व्यवस्था को लागू करने वाले और मजिस्ट्रेट के सारे ऑफिस खुले रहेंगे.

2. पुलिस का कामकाज जारी रहेगा.

3. सभी अस्पताल, दमकल का काम जारी रहेगा.

4. राशन की दुकानें जारी रहेंगी.

5. बिजली के दफ्तर जारी रहेंगे.

6. पानी के सप्लाई से जुड़े सभी विभाग जारी रहेंगे. नगर निगम जारी रहेंगे.

7. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र है. ऐसे में उससे जुड़े सभी विभागों में काम होगा.

8. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जारी रहेगा.

9. बैंकों के कैशियर और टेलर जारी रहेंगे ताकि लोग अपने पैसे निकाल सके.

10. टेलीकॉम, इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सर्विस जारी रहेगी.

11. जो जरूरी चीजें हैं, जैसे खाना, दवाई से संबंधित सभी गतिविधियां जारी रहेंगी. केमिस्ट और दवाई की दुकानें खुली रहेंगी.

12. खाने से संबंधित जैसे- ग्रोसरी, दूध, मीट की दुकानें खुली रहेंगी.

13. मिल्क प्लांट जारी रहेंगे.

14. जनरल किराने के दुकानें खुली रहेंगी.

15. रेस्टोरेंट से सिर्फ टेकअवे और होम डिलिवरी होगी.

16. पेट्रोल और एलपीजी की एजेंसी खुली रहेंगी.

17. जानवरों के खाने-पीने के सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.