कोरोना से पाकिस्तान में पहली मौत, दुनियाभर में 7000 से ज्यादा लोगों की गई जान

निया भर के देशों के लिए मुसीबत बन चुके कोरोना वायरस से 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 160 से ज्यादा देशों में लोग कोरोना से संक्रमित हैं. विश्व में कुल 1,82,547 लोग कोरोना की चपेट में हैं. भारत में कोरोना के 126 मामले सामने आए हैं. वहीं, इटली में एक दिन में 349 लोगों की जान चली गई है.

0 999,049

नई दिल्ली.  देश में कोरोनावायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग की मुंबई में मौत हो गई है। देश में इस संक्रमण से मौत का यह तीसरा मामला है। इससे पहले कलबुर्गी में 63 साल के एक व्यक्ति की और दिल्ली में 69 साल की महिला की जान गई थी। महाराष्ट्र के बुलढाणा में भी एक बीमार बुजुर्ग ने दम तोड़ा था, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। देश में संक्रमितों की संख्या 127 हो गई है। 17 मार्च को ही 8 नए मामले सामने आए हैं।

वही कोरोना वायरस से पाकिस्तान में पहली मौत दर्ज की गई है. लाहौर के मायो अस्पताल में भर्ती इमरान नाम के मरीज की मौत हो गई है. वो पाकिस्तान के हफीजाबाद का रहने वाला था. इमरान हाल में ईरान से लौटा था. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 186 हो गई है.

कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वाले 63 वर्षीय व्यक्ति का इलाज करने वाले डॉक्टर भी संक्रमित हो गए हैं। उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। डॉक्टर और उनके परिवार के सभी लोगों को घर पर ही क्वारैंटाइन में रखा गया है। आज उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

नई डिस्चार्ज पॉलिसी जारी
भारत सरकार ने कोरोना के मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज करने के लिए नई पॉलिसी जारी की है. इसके तहत 24 घंटे में दो बार सैंपल टेस्ट किए जाते हैं और दोनों नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जाता है, .क्योंकि सवाल ये उठ रहा था कि आखिर कैसे पता चलता है कि कोई शख्स पूरी तरह ठीक है और उसे अस्पताल से घर भेजा जा सकता है. क्योंकि अगर मरीज पूरी तरह ठीक नहीं हुआ तो वायरस के फैलने की संभावना है.

बिहार में विधानसभा स्थगित, असम में टाइगर रिजर्व बंद
बिहार में कोरोना वायरस के चलते विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ओडिशा में सभी टूरिस्टों से पुरी छोड़ने की अपील की गई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र को 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है. कोरोना वायरस के मद्देनजर असम में सभी टाइगर रिजर्व, सैंक्चुअरी, नेशनल पार्कों को 17 से 29 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है.  IIT रूड़की ने कोरोना वायरस के संदिग्ध आठ भारतीय और एक विदेशी स्टूडेंट को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा है.
korona virus के लिए इमेज नतीजे

अपडेट्स:

  • पुणे का शनिवार वाडा किला आम लोगों के लिए अस्थाई रूप से बंद किया गया
  • कर्नाटक में ब्रिटेन से लौटी 20 साल की महिला और 60 साल का एक बुजुर्ग कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया। दोनों को आईसोलेशन में रखा गया। राज्य में अब तक 10 मामले सामने आए
  • बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की डिप्टी डायरेक्टर दक्षा शाह के मुताबिक, मुंबई के एयरपोर्ट पर 16 मार्च तक 2 लाख 46 हजार यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 14 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए। इनमें से छह मुंबई के और आठ मुंबई से बाहर के थे।
  • बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने अनिवार्य सेवाएं छोड़कर अन्य सभी प्रकार के ऑफिस में 50% कर्मचारियों से ही काम लेने का निर्देश जारी किया है, ऐसे ने करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। नागपुर में 31 मार्च तक धारा 144 लागू की गई।
  • शिर्डी का साईं मंदिर आज शाम 3 बजे से भक्तों के लिए बंद।
  • आईसीएमआर के साथ बैठक कर रहे डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि हेंक बेकेडम ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत बहुत अच्छे प्रयास कर रहा है। आईसीएमआर में गजब की शोधा क्षमता है। उसने वायरस की पहचान कर ली है।
  • भारत सरकार ने अफगानिस्तान, फिलीपींस, मलेशिया से यात्रा पर 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से रोक लगाई।

एक हफ्ते में 74 केस बढ़े

10 मार्च को देश में कुल 50 संक्रमित थे। अब यह संख्या 124 हो गई है। कुल संक्रमितों में 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 12 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक से तीन और जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में संक्रमण के एक-एक नया मामला सामने आया है। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 39 होने के बाद राज्य सरकार ने वहां आइसोलेशन में रखे गए मरीजों के बाएं हाथ पर मुहर लगाने की शुरुआत की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- सभी को मास्क पहनना जरूरी नहीं

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क पहनने की एडवायजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि सभी को मास्क पहनना जरूरी नहीं है। जिन्हें खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ हो वे मास्क पहनें। इनके अलावा जो लोग कोरोनावायरस संक्रमितों या सांस के मरीजों की देखरेख कर रहे हैं, उन्हें मास्क पहनना जरूरी है। यह भी कहा गया है कि मास्क पूरी तरह खोल कर पहनना चाहिए और यह चेहरे से नीचे तक होना चाहिए।
सभी 124 संक्रमितों में से 2 की मौत हुई

स्थिति केस
अस्पताल में भर्ती 110
ठीक हुए 12
मौत 2
कुल 124

स्वर्ण मंदिर में सैनिटाइजर बांटा जा रहा

पंजाब के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को हैंड सैनिटाइजर देने का फैसला किया है। वहीं दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई है। हालांकि, विधि-विधानों को पूरा किया जाएगा और इसकी वेबकास्टिंग करने का फैसला लिया गया है।

सेना के डायरेक्टर जनरल मेडिकल सर्विसेज लेफ्टीनेंट जनरल आएस ग्रेवाल ने कहा है कि नौसेना और एयरफोर्स की मदद से जैसलमेर, हैदराबाद, कोलकाता, गोरखपुर, चेन्नई, सूरत, झांसी, जोधपुर और अन्य स्थानों पर क्वारैंटाइन सुविधा बनाई गई है।

तीन देशों से आने वाले यात्रियों पर रोक

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 18 मार्च से 31 मार्च तक यूरोपियन यूनियन, तुर्की और ब्रिटेन के यात्रियों के भारत आने पर रोक लगा दी गई है। सऊदी अरब, कतर और ओमान से आने वालों सभी लोगों को 14 दिनों तक क्वरैंटाइन में रखना जरूरी कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने ट्रैवेल एडवाइजरी जारी कर  ट्रेन, बस और प्लेन से गैर जरूरी यात्रा करने से बचने के लिए कहा है। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आज से पर्यटकों के लिए ताजमहल को बंद कर दिया गया है।

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी 31 मार्च तक भक्तों को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं है। उधर, मुंबई हाईकोर्ट में अब सिर्फ 2 घंटे कामकाज होगा। इसके अलावा पटना हाईकोर्ट भी 31 मार्च तक सिर्फ जरूरी मामलों पर सुनवाई करेगा। वहीं, दिल्ली सरकार ने शादियों को छोड़कर अन्य कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा की भीड़ पर रोक लगाई है। यह फैसला शाहीन बाग के प्रदर्शन पर भी लागू होगा।

पुणे में तीन दिन बंद रहेंगे बाजार

न्यूज एजेंसी ने बताया कि पुणे के ट्रेड एसोसिएशन ने तय किया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर व्यापार का बाजार और दुकानें अगले तीन दिन (17,18,19) मार्च को बंद रहेंगी। हालांकि, इनमें दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें शामिल नहीं हैं।

मुजीबुर्रहमान की 100वीं जयंती: मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कोरोनावायरस के कारण बांग्लादेश में 17 मार्च को होने वाले कार्यक्रम बिना किसी सार्वजनिक सभा के होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। कोरोनावायरस की वजह से मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द हो गया था। उधर, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सोमवार को कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अंतर्गत आने वाले सभी राष्ट्रीय स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। उधर, धर्मा प्रोडक्शन कंपनी ने भी अगले नोटिस तक अपने सभी प्रोडक्शन कार्यों को निलंबित कर दिया है।

  • कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अब इटली में देखने को मिल रहा है. सोमवार को इटली में 349 लोगों की मौत हुई और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2,158 तक पहुंच गया. इसके साथ ही 3,233 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 27 हजार 980 हो गई है. चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.
  • दुनिया के 162 देशों में कोरोना से मरने वालों आंकड़ा 7,164 पहुंच चुका है. ऐसे में चीन में 3,226 लोग और चीन से बाहर के देशों में अबतक कुल 3,938 लोगों की मौत हो चुकी है.चीन में 3,226, इटली में 2158, ईरान में 853, स्पेन में 342, फ्रांस में 148, दक्षिण कोरिया में 81, अमेरिका में 87, ब्रिटेन में 55, नीदरलैंड में 24, जर्मनी में 17, स्विट्जरलैंड में 19, ब्रिटेन में 35, नीदरलैंड में 20 और जापान में 24 लोगों की मौत हो गई है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.