केरल विमान हादसा LIVE:एविशन मिनिस्टर ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया, मरने वालों का आंकड़ा 21 हुआ, विमान का ब्लैक बॉक्स मिला
विमान में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे, 149 जख्मी हुए, 22 की हालत नाजुक गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपए और मामूली घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देगी
केरल में शुक्रवार शाम हुए विमान हादसे में मृतकों का आंकड़ा 21 हो गया है। इनमें दोनों पायलट भी शामिल हैं। विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी कोझिकोड पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए और गभीर घायलों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
पुरी ने कहा- यह विमान हमारे सबसे अनुभवी कमांडर, कैप्टन दीपक साठे उड़ा रहे थे। वे इस एयरपोर्ट पर 27 बार लैंडिंग कर चुके थे। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले इसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान में आग लग गई थी। उसके बाद किए गए सुरक्षा उपायों की वजह से ही इस हादसे में मौतें कम हुईं।
ऑक्सफोर्ड के एक्सपर्ट का दावा- लैंडिंग के समय तूफान आ रहा था
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एविएशन और मीटियरोलॉजी (मौसम विज्ञान) के एक्सपर्ट साइमन प्राउड ने दावा किया है कि हादसे के समय करिपुर में तेज तूफान आ रहा था। उन्होंने इसकी पुष्टि के लिए सैटेलाइट डेटा भी साझा किया है।
At the time of the tragic #AirIndiaExpress #IX1344 crash there was a large storm passing over #Karipur.
This @eumetsat satellite data shows the storm (red) with the @flightradar24 flight path overlaid.
The flight made a go-around before crashing on the second landing attempt. pic.twitter.com/VMBsZC3kvY
— Simon Proud (@simon_sat) August 7, 2020
127 का इलाज चल रहा, 22 की हालत नाजुक
मलप्पुरम कलेक्टर के गोपालकृष्णन ने बताया कि विमान में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे। 149 जख्मी हुए हैं। 22 को मामूली चोटें आई थीं, जिनकी इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई। बाकी 127 का मलप्पुरम और कोझीकोड के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 22 की हालत नाजुक है।
LIVE UPDATES…
- शनिवार को कोझीकोड पहुंचे सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख, गंभीर घायलों को 2-2 लाख और मामूली घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।
- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान हादसे का जायजा लेने करिपुर पहुंचे।
- हादसे का जायजा लेने के लिए विदेश राज्य मंत्री पी मुरलीधरन मौके पर पहुंचे।
- केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा- रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी लोगों को होम आइसोलेशन में चले जाना चाहिए। राज्य सरकार उनका कोविड टेस्ट कराएगी।
- दुबई में भारतीय दूतावास शनिवार को खुला रहेगा, ताकि मृतकों के परिवारों और घायलों की मदद की जा सके।
- एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 127 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकियों की इलाज के बाद छुट्टी हो गई है। मैं भी करिपुर जा रहा हूं। विमान में आग लग जाती तो हमारा काम और मुश्किल हो जाता।
- एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी), डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और फ्लाइट सेफ्टी डिपार्टमेंट (एफएसडी) की टीमें हादसे की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई हैं।
- दिल्ली से एयर इंडिया का एक विमान जांच टीमों को लेकर कोझीकोड पहुंच गया है, जबकि पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक स्पेशल फ्लाइट मुंबई से भेजी गई।
एक पायलट एयरफोर्स से रिटायर थे तो दूसरे की पिछले साल ही शादी हुई थी
हादसे में जान गंवाने वालों में एयरफोर्स के रिटायर्ड विंग कमांडर दीपक वसंत साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं, जो विमान उड़ा रहे थे।
अमेरिका, जापान और पाकिस्तान ने शोक जताया
Our hearts go out to those affected by the plane crash in #Kerala. We grieve with the family and friends of the deceased and wish a speedy recovery to those who were injured: United States Department of State pic.twitter.com/76Cn0xptWE
— ANI (@ANI) August 7, 2020
My heart bleeds for the air accident of #AirIndiaExpress in Kozhikode and landslide in #Idukki. My thoughts are with those who lost their beloved ones and are injured. I hope search & rescue will conclude as quickly as possible.
— Satoshi Suzuki (@EOJinIndia) August 8, 2020
Saddened to learn of the Air India plane crash in Kerala state leading to loss of innocent lives. May Allah give strength to the bereaved families in their difficult hour.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 7, 2020
2 बार लैंडिंग टाली गई
कल वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AXB-1344 दुबई से शुक्रवार शाम 7.41 बजे कोझीकोड पहुंची थी। भारी बारिश के बीच रनवे नंबर 10 पर पायलट को लैंडिंग करने में दिक्कत आ रही थी। 2 बार लैंडिंग टाल भी दी गई। तीसरी कोशिश के दौरान फ्लाइट फिसल गई और रन-वे से आगे निकल गई। विमान 35 फीट गहरी खाई में गिर गया।
हादसा कैसे हुआ?
शहर में तेज बारिश हो रही थी। डीजीसीए के मुताबिक, विजिबिलिटी 2000 मीटर थी। बोइंग 737 प्लेन रनवे पर फिसलते हुए आगे की ओर गया और खाई में गिर गया।
सरकार ने हादसे के बाद क्या कदम उठाए?
- हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पी. विजयन से बात की।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ से तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने को कहा।
- सीएम विजयन ने पुलिस और फायर बिग्रेड से तुरंत मौके पर पहुंचने और मेडिकल सपोर्ट देने को कहा।
- दुबई में भारत के कॉन्स्युलेट जनरल ने हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 जारी किए।
- कोझीकोड एयरपोर्ट का हेल्पलाइन नंबर 0495-2376901 है।
- डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए।
10 साल पहले मैंगलोर में ऐसा ही हादसा हुआ था
22 मई 2010 में मैंगलोर एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। तब भी प्लेन एयर इंडिया एक्सप्रेस का था और दुबई से ही लौट रहा था। मैंगलोर भी टेबल टॉप एयरपोर्ट है। इसका मतलब है कि यह एयरपोर्ट एक पहाड़ी के ऊपर है।