कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के कारण पूरा भारत लॉकडाउन (Lockdown) है. यह वायरस भारत में अपने पैर न पसार सके, इसके लिए हर भारतीय अभियान में जुटा हुआ है. इस वायरस से बचाव के अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra modi) ने एक पहल की है और घर बैठे अपनी पसंद और डिज़ाइन की मास्क बनाने के लिए टीम मास्क फोर्स की बेहतरीन शुरुआत हो गई है. कई भारतीय क्रिकेटर्स टीम मास्क फोर्स का हिस्सा बन चुके हैं.
क्रिकेटर्स के साथ-साथ देश की आम जनता भी इस फोर्स का हिस्सा बन रहे हैं. ट्विटर पर #TeamMaskForce ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड में कई लोग अपनी पसंद के मास्क घर पर ही बनाकर ट्विटर पर इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. #TeamMaskForce ट्रेंड पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. आइए देखते हैं किसने क्या लिखा और क्या कुछ कहा…
Wear your mask..
Wear your responsibility…We Support #TeamMaskForce pic.twitter.com/CHvgFw4DQB
— Devendra Singh DHAKAR (@Dev_dhakar2020) April 18, 2020
एक शख्स ने घर पर ही मुलायम कपड़े से मास्क बनाया और इस टास्क फोर्स का हिस्सा बना.
I accepted the task #TeamMaskForce
@narendramodi @imVkohli @sachin_rt @mandhana_smriti @virendersehwag @M_Raj03 @ImRo45 pic.twitter.com/oK5quYFuky— Ashutosh Gupta (@lionashutosh) April 18, 2020
#TeamMaskForce #TeamIndia $Matic@maticnetwork pic.twitter.com/Tf27CQr6qL
— Vishal H Kothari ₿ (@VishalHKothari) April 18, 2020
#TeamMaskForce pic.twitter.com/9ndsiZe8uK
— krishna (@krishna629) April 18, 2020
सचिन तेंदुलकर ने दिया स्पेशल मैसेज
इस फोर्स का हिस्सा बनते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने कहा, वे भी अपने लकी नंबर 10 लिखा हुआ मास्क पहनते हैं. साथ ही बीस सेकेंड तक हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने पर भी ध्यान देने के लिए कहते हैं. इसके साथ ही सौरव गांगुली, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने इस टास्क फोर्स का हिस्सा बनने की अपील की है.