International Women’s Day: पीएम मोदी के अकाउंट से कश्मीर की बेटी ने सुनाई अपनी कहानी
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra modi) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter) से कई महिलाओं की कहानी को शेयर किया गया. नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने वाली तीसरी महिला कश्मीर की आरिफा.
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2020) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर की कमान महिलाओं को सौंपी. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra modi) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter) से कई महिलाओं की कहानी को शेयर किया गया. नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने वाली तीसरी महिला कश्मीर की आरिफा.
I always dreamt of reviving the traditional crafts of Kashmir because this is a means to empower local women.
I saw the condition of women artisans and so I began working to revise Namda craft.
I am Arifa from Kashmir and here is my life journey. #SheInspiresUs pic.twitter.com/hT7p7p5mhg
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020
अपनी कहानी को शेयर करते हुए आरिफा ने बताया कि कैसे उन्होंने किसी जमाने में जम्मू कश्मीर की शान रही दस्तकारी को जिंदा करने की कोशिश की. आरिफा ने बताया कि कैसे उन्होंने वुमन्स को नौकरी खोजने की बजाय आंट्रप्रन्योरशिप की ओर कदम बढ़ाने के लिए कहा.
Being first or woman doesn't matter, being a fighter pilot does; say Indian Air Force's first female fighter pilots
Read @ANI Story | https://t.co/Iz3Tv25yfP pic.twitter.com/bZMGCegznh
— ANI Digital (@ani_digital) March 8, 2020
कारीगरों की हालत पर डाला प्रकाश
उन्होंने बताया कि फील्ड विजिट के लिए उन्हें कारीगरों के घरों में ले जाया जाता था. इस दौरान उन्हें पता चला कि आज के समय में कारीगरों की ऐसी हालत क्यों है. उन्होंने बताया कि कारीगरों को उनके मेहनत की उचित मजदूरी नहीं मिलती हैं. इसी वजह से ये दस्तकारी गिरती जा रही हैं.
गिरती दस्तकारी को वापस उठाने और जम्मू कश्मीर की शान को बचाने के लिए आरिफ ने कदम बढ़ाए. इसके साथ उन्होंने नमदा क्राफ्ट को दोबारा जिंदा करना का मन बना लिया. आरिफा ने बताया कि महिला कारिगरों को रोजाना 50 रुपये मिलते थे. विदेशों में इसका निर्यात भी गिर गया है महज 2 प्रतिशत ही रह गया है. सबसे पहले तो आरिफा ने महिलाओं का एक समूह बनाया और नमदा को रिवाइव करने में जुट गई. पिछले सात सालों में उन्होंने नामदा का काफी अच्चा बिजनेस बना दिया है.
President Kovind presented the Nari Shakti Puraskar to Flt Lt Avani Chaturvedi, Flt Lt Bhawanna Kanth and Flt Lt Mohana Singh. They became the first Indian women fighter pilots to fly a MIG-21 Bison. #SheInspiresUs #WomensDay pic.twitter.com/bQwT0zDuks
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 8, 2020
International Women’s Day: राष्ट्रपति कोविंद ने इन महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2020) पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath kovind) ने ऐसी महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नारी शक्ति के सम्मान और उनकी भावनाओं का ख्याल रखने की बात कही. साथ ही उनकी उपलब्धियों को भी सराहा और सलाम किया. पीएम मोदी ने माहिलाओं की संघर्ष लेकिन प्रेरणा से भरी दास्तान भी सुनी. महिला दिवस पर आज इस सम्मान की विजेता महिलाएं पीएम मोदी का टि्वटर हैंडल भी संभाल रही हैं. आइए नजर डालते हैं उन महिलाओं पर जिन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा गया.
महिला फाइटर पायलट को पुरस्कार:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट मोहना जीतवाल, अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ को नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा.
104 साल की धाविका मन कौर:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मन कौर को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया. मन कौर सबसे पहले 2017 में सुर्ख़ियों में आई थीं जब उन्होंने आकलैंड में विश्व मास्टर्स खेल में 100 मीटर की दौड़ जीती थी. रनिंग में उन्होंने कई पदक जीते हैं और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. मान ने पोलैंड में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स में ट्रैक और फील्ड में चार गोल्ड मैडल अपने नाम किए थे. महिलाओं के लिये इसे देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान माना जाता है.
अंजू रानी:
अंजू रानी जोकि एक दिव्यांग होने के बावजूद जार लिफ्टिंग करती हैं. उन्होंने इस फील्ड में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अंजू अन्तर्रष्ट्रीय स्तर पर जार लिफ्टिंग करती हैं. अंजू केरल के कोच्ची की रहने वाली हैं.
तेलंगाना की भूदेवी:
तेलंगाना की भूदेवी को आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक करने और उन्हें उद्यम के गुण सिखाने के लिए नारी शक्ति पुरस्कार दिया जाएगा.
बीना देवी को मिला सम्मान:
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बिहार की बीना देवी को मशरूम की खेती के लिए ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ दिया. बीना देवी को बिहार में मशरूम महिला के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने बिहार में मशरूम की खेती को लोकप्रिय बनाने में काफी योगदान दिया है.
आगरा: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के एलान के बाद आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ताजमहल सहित सभी ASI(भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) संरक्षित टिकट स्मारकों में भारतीय और विदेशी महिला की एंट्री मुफ्त की गई है। pic.twitter.com/fbRsvFSs7O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2020