International Women’s Day: पीएम मोदी के अकाउंट से कश्मीर की बेटी ने सुनाई अपनी कहानी

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra modi) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter) से कई महिलाओं की कहानी को शेयर किया गया. नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने वाली तीसरी महिला कश्मीर की आरिफा.

0 999,041

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2020) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर की कमान महिलाओं को सौंपी. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra modi) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter) से कई महिलाओं की कहानी को शेयर किया गया. नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने वाली तीसरी महिला कश्मीर की आरिफा.

अपनी कहानी को शेयर करते हुए आरिफा ने बताया कि कैसे उन्होंने किसी जमाने में जम्मू कश्मीर की शान रही दस्तकारी को जिंदा करने की कोशिश की. आरिफा ने बताया कि कैसे उन्होंने वुमन्स को नौकरी खोजने की बजाय आंट्रप्रन्योरशिप की ओर कदम बढ़ाने के लिए कहा.

कारीगरों की हालत पर डाला प्रकाश

उन्होंने बताया कि फील्ड विजिट के लिए उन्हें कारीगरों के घरों में ले जाया जाता था. इस दौरान उन्हें पता चला कि आज के समय में कारीगरों की ऐसी हालत क्यों है. उन्होंने बताया कि कारीगरों को उनके मेहनत की उचित मजदूरी नहीं मिलती हैं. इसी वजह से ये दस्तकारी गिरती जा रही हैं.

गिरती दस्तकारी को वापस उठाने और जम्मू कश्मीर की शान को बचाने के लिए आरिफ ने कदम बढ़ाए. इसके साथ उन्होंने नमदा क्राफ्ट को दोबारा जिंदा करना का मन बना लिया. आरिफा ने बताया कि महिला कारिगरों को रोजाना 50 रुपये मिलते थे. विदेशों में इसका निर्यात भी गिर गया है महज 2 प्रतिशत ही रह गया है. सबसे पहले तो आरिफा ने महिलाओं का एक समूह बनाया और नमदा को रिवाइव करने में जुट गई. पिछले सात सालों में उन्होंने नामदा का काफी अच्चा बिजनेस बना दिया है.

International Women’s Day: राष्ट्रपति कोविंद ने इन महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2020) पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath kovind) ने ऐसी महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नारी शक्ति के सम्मान और उनकी भावनाओं का ख्याल रखने की बात कही. साथ ही उनकी उपलब्धियों को भी सराहा और सलाम किया. पीएम मोदी ने माहिलाओं की संघर्ष लेकिन प्रेरणा से भरी दास्तान भी सुनी. महिला दिवस पर आज इस सम्मान की विजेता महिलाएं पीएम मोदी का टि्वटर हैंडल भी संभाल रही हैं. आइए नजर डालते हैं उन महिलाओं पर जिन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा गया.

International Women's Day: राष्ट्रपति कोविंद ने इन महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया

महिला फाइटर पायलट को पुरस्कार:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट मोहना जीतवाल, अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ को नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा.

Image

104 साल की धाविका मन कौर:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मन कौर को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया. मन कौर सबसे पहले 2017 में सुर्ख़ियों में आई थीं जब उन्होंने आकलैंड में विश्व मास्टर्स खेल में 100 मीटर की दौड़ जीती थी. रनिंग में उन्होंने कई पदक जीते हैं और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. मान ने पोलैंड में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स में ट्रैक और फील्ड में चार गोल्ड मैडल अपने नाम किए थे. महिलाओं के लिये इसे देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान माना जाता है.

Image

अंजू रानी:

अंजू रानी जोकि एक दिव्यांग होने के बावजूद जार लिफ्टिंग करती हैं. उन्होंने इस फील्ड में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अंजू अन्तर्रष्ट्रीय स्तर पर जार लिफ्टिंग करती हैं. अंजू केरल के कोच्ची की रहने वाली हैं.

Image

तेलंगाना की भूदेवी:

तेलंगाना की भूदेवी को आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक करने और उन्हें उद्यम के गुण सिखाने के लिए नारी शक्ति पुरस्कार दिया जाएगा.

बीना देवी को मिला सम्मान:

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बिहार की बीना देवी को मशरूम की खेती के लिए ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ दिया. बीना देवी को बिहार में मशरूम महिला के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने बिहार में मशरूम की खेती को लोकप्रिय बनाने में काफी योगदान दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.