कोरोना की लड़ाई में अच्छी खबर, इस टेस्ट से 5 मिनट में आ जाएगी रिपोर्ट

कोरोना वायरस (Corona Viurs) से निपटने के लिए सबसे बड़ी चुनौती बड़ी संख्या में लोगों का टेस्ट (Covid-19 Test) करना है. ताजा टेस्ट के बारे में दावा किया जा रहा है कि केवल 5 मिनट में टेट के नतीजे आ जाएंगे.

0 1,000,233

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Crona Virus) के खिलाफ जंग तेज हो गई है.  दुनिया में इसके टीके और इलाज के लिए शोध जोरों पर है तो वहीं एक साथ बढ़ते मरीजों की संख्या भी दुनिया भर में अस्पतालों पर दबाव बढ़ा रही है. इनके साथ ही संभावित मरीजों की जांच भी एक बहुत बड़ी चुनौती है जो इससे लड़ने में अहम भूमिका अदा करेगी. हाल ही में एक ऐसा टेस्ट बनने का दावा किया गया है जो केवल 5 मिनट में ही नतीजे दे देगा.
क्लीनिक, अस्पताल में भी हो सकता है यह टेस्ट

अमेरिका में दवाइयां और मेडिकल उपकरण बनाने वाली एबोट लैब ने दावा किया है कि उसे अमेरिका के बाजार में ऐसी टेस्ट किट बनाने की स्वीकृति मिली जो पांच मिनट में ही नतीजे दे देगी.  इतना ही नहीं इसे डॉक्टर अपने ऑफिस, आपात क्लीनिक और अस्पतालों में भी उपयोग कर सकेंगे.

अमेरिका में दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग
अमेरिका इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों वाला देश बना गया है. इतना ही नही वहां मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. कंपनी को यूए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से इस किट को बनाने की इजाजत मिली है जिससे हजारों लोगों की समय पर जांच हो सके.

एक दिन में हो सकेंगे 50 हजार टेस्ट
अगले सप्ताह तक इतनी टेस्ट किट बांटी जा चुकी होंगी कि एक दिन में 50 हजार टेस्ट हो सकेंगे. कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग के वाइस प्रेसिडेंट जॉन फ्रेल्स का कहना है कि यह एक अहम कदम है. आप पॉजिटिव रिजल्ट केवल 5 मिनट में और नेगेटिव रिजल्ट केवल 13 मिनट में हासिल कर लेंगे. आप क्लीनिक आ सकते हैं और वहीं टेस्ट का नतीजा तुरंत आपको मिल जाएगा.”

इस तरह का एकमात्र टेस्ट नहीं हैं यह

बताया जा रहा है कि यह इस तरह का दूसरा टेस्ट है जिससे डॉक्टरों के ऑफिस या क्लीनिक में जांच हो सकती है. इससे पहले FDA ने सीफिड का बनाया एक और टेस्ट स्वीकृत किया था जिसे इलाज करने वाली जगहों पर ही इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

अमेरिका में गंभीर होते जा रहे हैं हालात
अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से हालात बहुत ही गंभीर हो गए हैं. अकेले अमेरिका में ही अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 42 हजार से ज्यादा हो चुकी है. जबकि मरने वालों की संख्या 2,400 से ज्यादा हो गई है. वहीं दुनिया में सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या इटली में हो जहां यह संख्या 10,800 तक पहुंच चुकी है.

Corona Virusअभी के लिए उपचार सांस लेने में सहायता जैसे लक्षणों से राहत देने पर केंद्रित है

यह योजना है कंपनी की
एबोट कंपनी की एक महीने में 50 लाख टेस्ट किट के उत्पादन करने की योजना है.  वहीं एफडीए भी टेस्ट किट को स्वीकृति देने में देर नहीं लगा रही है. उसने दो और कंपनियों को इस तरह कि किट बनाने की स्वीकृति दी है.

भारत में यह इस किट की तैयारी चल रही है
वहीं भारत में भी अब एंटी बॉडी टेस्ट किट की बड़े पैमाने पर उत्पादन की तैयारी चल रही है. यह टस्ट अब केवल दो-तीन घंटों में ही टेस्ट का नतीजा दे सकता है.  वहीं इससे पहले का जेनेटिक टेस्ट दो से चार हफ्ते तक में नतीजा दे सकता है.

सीरोलॉजिकल टेस्ट के पॉजिटिव आने पर यह भी हो सकता है कि एंटीबॉडी वायरस के खिलाफ न होकर किसी पुराने संक्रमण के खिलाफ बनी हो.

भारत में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या सोमवार तक एक हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच चुकी है. भारत में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.