राजमाता सिंधिया : सियासत में ‘विजया’ और निजी जीवन में ‘भाग्य की लेखी’

जनसंघ के ज़माने यानी BJP की शुरूआत से महत्वपूर्ण नेता रहीं विजयाराजे सिंधिया (Vijaya Raje Scindia) की जयंती पर पीएम मोदी (PM Modi) ने 100 रुपये का सिक्का उनके सम्मान में जारी किया. क्या आप जानते हैं कितनी नाटकीय थी उनकी सियासी और पर्सनल लाइफ?

0 652
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए 100 रुपये का स्मृति सिक्का (Rs 100 Coin) जारी किया है. पीएम मोदी द्वारा यह सिक्का विजया राजे सिंधिया (Vijaya Raje Scindia) के सम्मान में जारी किया गया है. विजया राजे सिंधिया को ग्वालियर के राजमाता के रूप में जाना जाता है. 100 रुपये का यह सिक्का​ विजया राजे सिंधिया के जन्म शताब्दी के मौके पर जारी किया गया है. 100 रुपये के इस स्मृति सिक्के को वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) द्वारा तैयार किया गया है. पीएम की ओर इस सिक्के के जारी किए जाने के अवसर पर पारिवार के सदस्यों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से लोग हिस्सा लिया.

 

दिखने में कैसा होगा 100 रुपये का यह सिक्का?
वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए 100 रुपये के इस सिक्के के दोनों तरफ को खासतौर से डिजाइन किया गया है. इस सिक्के के एक तरफ राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तस्वीर है. इसी तरफ ऊपरी हिस्से हिंदी में ‘श्रीमती विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी’ लिखा है. नीचे की ओर यह अंग्रेजी में लिखा हुआ है. सिक्के के इसी तरफ उनके जन्म का साल 1919 को और जन्त शताब्दी 2019 लिखा हुआ है.
इस सिक्के के दूसरी ओर हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा हुआ है. सिक्के के दूसरी ओर ही अशोक स्तंभ का चिन्ह बना हुआ है. इसी ओर नीचे 100 रुपये लिखा हुआ है.
जब राजमाता सिंधिया के 'धर्मपुत्र'ने उनके समर्थन के बावजूद उनके बेटे से शिकस्त खाई
यशोधरा राजे ने जताया आभार100 रुपये के इस स्मृति सिक्के को पीएम मोदी द्वारा जारी किए जाने के बाद मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीटर के जरिए उनका आभार जताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जनसंघ से तन-मन-धन से जुड़ी, आदर्श भारतीय राष्ट्रवाद की हिमायती, कैलाशवासिनी श्रीमती #विजयाराजेसिंधिया की स्मृति में #स्मारकसिक्काविमोचन के लिए माननीय पीएम नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार. अम्मा महाराज का आशीर्वाद और उनकी प्रेरणा आपको यशस्वी एवं दीर्घजीवी बनाए!’

भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं राजमाता विजयाराते सिंधिया आपको बता दें कि ग्वालियर की राजमाता विजयाराते सिंधिया जनसंघ की नेता ​थीं. ​वो भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थीं. उन्हें भाजपा के बड़े चेहरों में से एक माना जाता है और हिंदुत्व मुद्दों पर काफी मुखर थीं. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया विजया राजे सिंधिया की बेटी है और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पोते हैं.
पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपये का सिक्का, जानिए क्यों है ये बेहद खास
लेखी देवीश्वरी देवी (Lekhi Devi) का नाम बदला गया था, लेकिन कोई परंपरा नियति का लेखा न बदल सकती थी. बाद में राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम से जानी गईं लेखी देवी के निजी जीवन में उथल पुथल मची रही, तो राजनीतिक ज़िंदगी (Political Life) भी कम नाटकीय नहीं रही. विजयाराजे का सियासत में आना ही किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं था. पहले प्रधानमंत्री जवारलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) से मतभेद के बावजूद सियासत में आना, इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) से टकराना और जनसंघ (Jana Sangh) व भारतीय जनता पार्टी की शुरूआत से ही बने रहने के 37 साल लंबे सियासी सफर के कुछ ऐतिहासिक किस्से जानिए.
ज्योतिरादित्य के इस्तीफे का बुआ ने ऐसे किया स्वागत, बोलीं- राजमाता के रक्त की हुई घर वापसी | jyotiraditya scindia yashodhara raje scindia after jyotiraditya resigns from congress ...
एक बार भी चुनाव न हारने का अनूठा रिकॉर्ड बनाने वाली राजमाता विजयाराजे का सियासत में आना अपने पति को सरकार के गुस्से से बचाने का एक उपाय भर था. 1957 के चुनाव से पहले ग्वालियर महत्वपूर्ण क्षेत्र इसलिए था क्योंकि यहां 8 लोकसभा सीटें थीं और 60 विधानसभा. यहां हिंदू महासभा का गढ़ बन चुका था और 1962 के चुनावों में जीवाजीराव सिंधिया का समर्थन इस संगठन को मिल गया था.

rajmata scindia photo, rajmata scindia history, rajmata vijayaraje scindia life, rajmata vijayaraje scindia biography, राजमाता सिंधिया का फोटो, राजमाता सिंधिया का इतिहास, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जीवनी

युवावस्था में विजयाराजे सिंधिया की यादगार तस्वीर.

नेहरू : ठीक है, महाराज हमारे​ खिलाफ नहीं हैं तो अब वो साबित करें कि हमारे साथ हैं. कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर उन्हें संसद में आना होगा.
विजयाराजे : लेकिन पंडित जी, उन्हें सियासत से कोई मतलब नहीं हैं. वो कांग्रेस के लिए कभी उम्मीदवारी नहीं करेंगे. यही तो मैं आपको ठीक से बताने आई हूं.
नेहरू : तो फिर, आप कांग्रेस की उम्मीदवार बनिए. पंत जी और शास्त्री जी पार्टी के टिकटों की व्यवस्था ​देख रहे हैं, आप उनसे मिल लीजिए.

गठजोड़ टूटा और फिर सियासी प्रयोग
विजयाराजे न चाहते हुए भी कांग्रेस से जुड़कर राजनीति में आने पर मजबूर हुईं क्योंकि जीवाजी राव ने भी यही तय किया. लेकिन पंडित नेहरू के न रहने के बाद कांग्रेस के साथ उनके मतभेद तेज़ी से सामने आए और 1967 के चुनाव से पहले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डीपी मिश्रा के साथ उनके गतिरोध बढ़ गए. इसका नतीजा बड़ा ही विचित्र हुआ.

चूंकि सियासत में विजयाराजे नई थीं और उस वक्त कांग्रेस के विकल्प तलाशने की कवायद देश की राजनीति में ही प्रयोग साबित हो रही थी इसलिए विजयाराजे ने जनसंघ के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और स्वतंत्र पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव. दोनों चुनाव जीतने वाली विजयाराजे ने जन संघ के साथ आगे जाना तय किया.

वो सीक्रेट प्लान, जिससे गिरी मप्र सरकार
डीपी मिश्रा के बर्ताव को विजयाराजे दिल पर ले चुकी थीं और मप्र की राजनीति में अब वो राजमाता का दर्जा पा चुकी थीं. मिश्रा की सरकार को गिराने के लिए उन्हीं के मंत्री गोविंद नारायण सिंह ने 30 कांग्रेस विधायकों को साथ लेकर एक सीक्रेट प्लान बनाया, जिसमें राजमाता की अनकही सह​मति शामिल थी. अचानक मिश्रा की सरकार गिर गई और पहली बार मप्र में गैर कांग्रेसी सरकार बनी.

rajmata scindia photo, rajmata scindia history, rajmata vijayaraje scindia life, rajmata vijayaraje scindia biography, राजमाता सिंधिया का फोटो, राजमाता सिंधिया का इतिहास, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जीवनी

मध्य प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण रहीं राजमाता सिंधिया ने प्रदेश के बाहर भी सियासी कीर्तिमान बनाए.
‘संयुक्त विधायक दल’ नाम के गठबंधन ने सरकार बनाई जिसमें राजमाता सर्वोच्च नेता बनीं और सिंह मुख्यमंत्री. हालांकि यह प्रयोग डेढ़ साल चल सका और फिर राजमाता व सिंह के बीच मतभेद हो गए और मिश्रा की कांग्रेस सरकार गिराने वाले सिंह फिर कांग्रेस में चले गए.

खुद नहीं हारीं, लेकिन ‘धर्मसंकट’ में वाजपेयी को जिता नहीं सकीं
ग्वालियर क्षेत्र में अपने दबदबे के लिए राजमाता मशहूर रहीं. कहा जाता था, पूरे प्रदेश में वो जिस सीट से खड़ी हो जाएं, वहां से जीत सकती थीं. चूंकि राजमाता के बेटे माधवराव सिंधिया कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार हो चुके थे इसलिए 1984 के चुनाव में राजमाता के सामने धर्मसंकट की स्थिति बनी क्योंकि माधवराव के खिलाफ अटल बिहारी वाजपेयी ने चुनाव का पर्चा भर दिया था.

बेटे के खिलाफ चुनाव अभियान छेड़ने में राजमाता के सामने पसोपेश थी कि वो पार्टी के साथ कैसे न्याय करें. वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण प्रताप सिंह के मुताबिक वाजपेयी ने खुद को राजमाता का ‘धर्मपुत्र’ घोषित किया और कुछ ही समय के भीतर राजमाता अपने बेटे माधवराव के खिलाफ वाजपेयी के प्रचार में उतरीं. हालांकि वाजपेयी यह चुनाव बड़े अंतर से हार गए. यह तकरीबन वैसा ही मौका था, जब लाल बहादुर शास्त्री की पत्नी ललिता शास्त्री ने बेटे सुनील के खिलाफ विश्वनाथ प्रताप सिंह के पक्ष में चुनाव अभियान में हिस्सा लिया था.

खराब सेहत के चलते 1990 के दशक के आखिर में राजमाता ने राजनीति से दूरी बना ली थी, लेकिन आखिर तक भाजपा में सम्मानित हैसियत के साथ रहीं. राम मंदिर से जुड़ा आंदोलन हो या भाजपा की प्रगति यात्रा, हर मोड़ पर राजमाता प्रमुख भूमिका के लिए याद की जाती रही हैं. उथल पुथल भरे इस सियासी जीवन के साथ ही उनका निजी जीवन कई त्रासदियों का दस्तावेज़ बन गया. राजमाता की पर्सनल लाइफ के कुछ फैक्ट्स :

* नौ साल की उम्र में मां को खोया.
* उनकी कस्टडी के लिए उनके पिता और नानी भिड़े. नानी ने ही उनकी परवरिश की.
* पिता ने उनसे सिर्फ छह साल बड़ी लड़की से दूसरी शादी कर ली.
* उनके पति का देहांत बमुश्किल 45 बरस की उम्र में हो गया था.
* उनकी बड़ी बेटी युवावस्था में ही नहीं रही थीं.
* इकलौते बेटे के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चला. मां-बेटे के बीच कई आरोप प्रत्यारोप ओछे स्तर तक भी पहुंचे और वसीयत में ​उन्हें लिखना पड़ा कि अंतिम संस्कार बेटा नहीं करेगा.
* इंदिरा गांधी के समय में लगी इमरजेंसी में पुलिस अत्याचारों के लिए भी राजमाता ने माधवराव पर गंभीर आरोप लगाए थे.

rajmata scindia photo, rajmata scindia history, rajmata vijayaraje scindia life, rajmata vijayaraje scindia biography, राजमाता सिंधिया का फोटो, राजमाता सिंधिया का इतिहास, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जीवनी

राजमाता की याद में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया गया.

सौम्य, शालीन और विनम्र छवि
ज़िंदगी के कड़वे अनुभवों के बावजूद राजमाता को करीब से जानने वाले बताते हैं कि वो बेहद सहज महिला थीं. कोई उन्हें ‘प्रिंसेस’ या ‘राजकुमारी’ कहता था, तो वो इसका विरोध करती थीं. ‘मुझे सब लेखी देवी ही कहते हैं, वही कहिए’, अक्सर दूसरों को इसी तरह टोकती थीं. स्वरूप के मुताबिक जब जीवाजीराव की तरफ से शादी के लिए औपचारिक प्रस्ताव उन तक पहुंचा था, तब भी यही हुआ था.

‘आपको मेरे सामने ‘मुजरा’ करने की ज़रूरत नहीं है.’
‘लेकिन यह सम्मान हम अपनी महारानी को दिया ही करते हैं, महारानी.’

सिंधिया घराने की परंपरा के अनुसार महारानी के सामने झुककर उनके चरण स्पर्श किए जाते थे. इस मुजरे के लिए सबको मना करने वाली लेखी देवी का नाम सिंधिया घराने की परंपरा के अनुसार ही बदलकर महारानी विजयाराजे सिंधिया रखा गया था. नाम बदलने से चुनाव मैदान में तो उन्हें ‘विजय’ मिलती ही रही, लेकिन जीवन के मैदान में यही कहावत चरितार्थ हुई कि ‘नाम में क्या रखा है!’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.