कोरोना से देश में अब तक 51 मौतें / आज दो की जान गई; इंदौर में 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा, उत्तर प्रदेश में 25 साल के युवक की मौत

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना से पहली मौत हुई, युवक को लीवर और किडनी की बीमारी भी थी मंगलवार को छह मौतें हुई थीं, इनमें प. बंगाल, चंडीगढ़, केरल और मध्यप्रदेश में एक-एक और महाराष्ट्र में दो शामिल हैं. दिल्‍ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम में देश-विदेश से 3500 से ज्‍यादा लोगों ने शिरकत की थी. अब तक उत्‍तर प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत‍ देश के 20 राज्‍यों से कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मिलने की सूचनाएं आ रही हैं.

0 999,065

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। संक्रमण से अब तक 51 मौतें हो चुकी हैं। बुधवार को दो जान गईं। इंदौर में 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। राज्य में संक्रमण से यह छठवीं मौत है। इंदौर में चार और उज्जैन में दो लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर का है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती बस्ती के 25 साल के हसनैन की सोमवार देर रात मौत हो गई। बुधवार सुबह केजीएमयू से आई रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि युवक कोरोना से पीड़ित था। सांस में तकलीफ के चलते परिवार वालों ने उसे रविवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। उसे लीवर और किडनी की भी बीमारी थी।

इससे पहले, मंगलवार को देश में छह मौतें हुई थीं। चंडीगढ़ में मंगलवार को संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया। यहां 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वे पंजाब पुलिस से रिटायर हुए थे। उधर, केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना पॉजिटिव 68 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के अफसर के मुताबिक, उसकी किडनी फेल हो चुकी थी। इनके अलावा, मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला की मौत हुई।

सीओपीडी में किया गया था डायग्नोस

उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टरों ने देखा तो उसको सीओपीडी में डायग्नोस किया और वह नॉर्मल मरीज की तरह वार्ड में गया. अगर उसने एक बार भी या उसके अटेंडेंट ने कहा होता कि यह मुंबई से लौटा है या हैदराबाद से लौटा है तो हम तुरंत उसको कोरोना वार्ड में भर्ती करते.

स्त्रोत-आज तक

भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आकर इतनी कम उम्र में मौत का यह मामला है. इससे पहले मध्य प्रदेश में 35 साल और बिहार में 38 साल के युवक की मौत हुई थी. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 25 साल के युवक की मौत के बाद देश में मरने वालों का आंकड़ा 50 हो गया है. अभी तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1700 को पार कर गया है.

तीन मौतें पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में हुईं
उधर, पश्चिम बंगाल में एक और महाराष्ट्र में दो लोगों की जान गई। बंगाल के हावड़ा में 48 साल की महिला को कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि उसे सांस लेने में दिक्कत थी। राज्य में कोरोना की वजह से यह तीसरी मौत है। इसी तरह, महाराष्ट्र के पालघर में 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई। वह 28 मार्च से अस्पताल में भर्ती था। दूसरी मौत मुंबई के वर्ली इलाके में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती 75 वर्षीय बुजुर्ग हुई है। बुजुर्ग की मौत सोमवार को हुई थी। उसे डायबिटीज और सांस लेने में दिक्कत थी। मृत होने के बाद उसकी कोरोना की जांच की गई और मंगलवार रात को उसमें कोरोना की पुष्टि हुई। फिलहाल उसके पूरे परिवार को आइसोलेशन में रखा गया है। वर्ली मुंबई का वह इलाका है जहां अब तक सबसे ज्यादा संक्रमण के सबसे ज्यादा 14 मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 12 तक पहुंच गया है।

किस राज्य में कब हुई संक्रमण से मौत

तारीख मौतें राज्य उम्र
11 मार्च पहली मौत कर्नाटक 76 साल
13 मार्च दूसरी मौत दिल्ली 68 साल (महिला)
17 मार्च तीसरी मौत महाराष्ट्र 63 साल (महिला)
18 मार्च चौथी मौत पंजाब 70 साल
21 मार्च 5वीं मौत महाराष्ट्र 63 साल
21 मार्च 6वीं मौत बिहार 38 साल
22 मार्च 7वीं मौत गुजरात 67 साल
23 मार्च 8वीं मौत बंगाल 57 साल
23 मार्च 9वीं मौत हिमाचल 68 साल
24 मार्च 10वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल
25 मार्च 11वीं मौत तमिलनाडु 54 साल
25 मार्च 12वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल (महिला)
25 मार्च 13वीं मौत गुजरात 85 साल (महिला)
26 मार्च 14वीं मौत कश्मीर 65 साल
26 मार्च 15वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल
26 मार्च 16वीं मौत कर्नाटक 75 साल (महिला)
26 मार्च 17वीं मौत राजस्थान 73 साल
26 मार्च 18वीं मौत गुजरात 70 साल
26 मार्च 19वीं मौत राजस्थान 60 साल
26 मार्च 20वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल
27 मार्च 21वीं मौत कर्नाटक 65 साल
27 मार्च 22वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल (महिला)
28 मार्च 23वीं मौत केरल 69 साल
28 मार्च 24वीं मौत गुजरात 46 साल
28 मार्च 25वीं मौत महाराष्ट्र 85 साल
28 मार्च 26वीं मौत तेलंगाना 75 साल
29 मार्च 27वीं मौत जम्मू-कश्मीर 62 साल
29 मार्च 28वीं मौत गुजरात 45 साल
29 मार्च 29वीं मौत महाराष्ट्र 40 साल (महिला)
29 मार्च 30वीं मौत महाराष्ट्र 45 साल
29 मार्च 31वीं मौत पंजाब 62 साल
30 मार्च 32वीं मौत बंगाल 54 साल (महिला)
30 मार्च 33वीं मौत गुजरात 45 साल (महिला)
30 मार्च 34वीं मौत महाराष्ट्र 52 साल
30 मार्च 35वीं मौत मध्यप्रदेश 41 साल
30 मार्च 36वीं मौत महाराष्ट्र 80 साल
30 मार्च 37वीं मौत पंजाब 55 साल (महिला)
30 मार्च 38-42वीं मौत तेलंगाना
31 मार्च 43वीं मौत मध्यप्रदेश 49 साल (महिला)
31 मार्च 44वीं मौत केरल 68 साल
31 मार्च 45वीं मौत चंडीगढ़ 65 साल
31 मार्च 46वीं मौत पश्चिम बंगाल 48 साल (महिला)
31 मार्च 47वीं मौत महाराष्ट्र 50 साल
31 मार्च 48वीं मौत महाराष्ट्र 75 साल
31 मार्च 49वीं मौत मध्यप्रदेश
1 अप्रैल 50वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल
1 अप्रैल 51वीं मौत उत्तरप्रदेश 25 साल

 

तबलीगी जमात के कारण 20 राज्यों में ऐसे बजी खतरे की घंटी, खोजे जा रहे मरकज में पहुंचे लोग

कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. इसके तहत लोगों को सिर्फ इमेरजेंसी सर्विसेस और बहुत जरूरी चीजें लेने के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति है. सरकार ने एक जगह पर ज्‍यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है. इसी बीच दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन इलाके में सैकडों की तादाद में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के लोग एक ही जगह इकट्ठा पाए गए. सभी को वहां से निकाला गया. इनमें से 25 लोगों का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद सबसे पहले तेलंगाना से सूचना मिली कि तबलीगी जमात में शामिल हुए राज्‍य के 6 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. फिर देश के अलग-अलग राज्‍यों से कार्यक्रम में शामिल लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी सामने आने लगीं. अब तक देश के 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ऐसी सूचनाएं मिल चुकी हैं. सीधे शब्‍दों में कहें तो तबलीगी जमात के इस कार्यक्रम के कारण 20 राज्‍य खतरे में पड गए हैं, जबकि बाकी राज्‍यों में कार्यक्रम में शामिल होने वालों की तलाश की जा रही है.

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में आए थे 4,000 लोग
दिल्‍ली (Delhi) में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में देश-विदेश से करीब 4,000 लोग आए थे. अब सभी राज्‍य सरकार और स्थानीय प्रशासन कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को संदिग्‍ध मानकर तलाशने में जुटा है, ताकि उनका कोरोना टेस्ट किया जा सके. इस बीच तमिलनाडु सरकार ने बताया है कि राज्य में अब तक पाए गए 57 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 50 तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कार्यक्रम में शामिल होने आए जम्मू-कश्मीर के 850 लोगों में 25, दिल्ली के 400 लोगों में 24, उत्तर प्रदेश के 157 में से 9, तेलंगाना के करीब 400 लोगों में 49, आंध्र प्रदेश के 711 में से 29, तमिलनाडु के 1,031 में से 124 और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के 11 में से 9 लोगों को संक्रमित पाया गया है. वहीं, कार्यक्रम में इंडोनीशिया के 72, श्रीलंका के 34, म्यांमार के 33, किर्गिस्तान के 28, मलेशिया के 20, नेपाल और बांग्लादेश के 9-9, थाइलैंड के 7 और फिजी के 4 लोग शामिल हुए थे.

अलग-अलग राज्‍यों में मिल रहे हैं विदेशी नागरिक

 

तबलीगी जमात के दिल्‍ली में हुए कार्यक्रम ने देश भर के राज्‍यों के स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और प्रशासन की नींद उडा दी है.

तमिलनाडु में छुपे बैठे हैं मरकज में शामिल लोग
आंध्र प्रदेश (AP) सरकार ने दिल्‍ली से लौटे 711 लोगों में 122 को निजी अस्‍पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स में क्‍वारंटीन किया है. वहीं, 207 को सरकारी अस्‍पतालों और 297 को उनके घरों में ही क्‍वारंटीन किया गया है. इसके अलावा 87 लोगों को अब तक ढूंढा नहीं जा सका है. आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री पेरनी वेंकटरमैया ने कहा कि हम निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में शामिल होने वाले बाकी लोगों की जाानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. तलिनाडु (Tamil Nadu) के अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में राज्‍य के 1,031 लोगों ने शिरकत की थी. अब तक राज्‍य में सिर्फ 300 लोगों का ही पता लगाया जा सका है. अधिकारी ने कहा कि सभी 1,031 लोग राज्‍य में वापस लौट चुके हैं, लेकिन वे फोन स्विचऑफ कर छुपे बैठे हैं. हमें उन सभी को ढूंढकर क्‍वारंटीन करना होगा. इसके अलावा उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच करनी होगी. उन्‍होंने भरोसा जताया कि हम दो से तीन दिन में सभी लोगों को खोज लेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.