बॉलीवुड में कंगना के साथ कौन:अकेले शिवसेना और सरकार से भिड़ीं कंगना रनोट, पूरे बॉलीवुड में सिवाय अनुपम खेर और प्रसून जोशी के एक भी बड़ा सितारा उनके साथ खड़ा नहीं हुआ
रिया चक्रवर्ती को करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा जैसे कई सेलेब्स का समर्थन मिला कंगना के खिलाफ हुई कार्रवाई को विवेक अग्निहोत्री, रेणुका शहाणे ने बताया गलत
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद उनके सपोर्ट में उतरे ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स कंगना रनोट के खिलाफ हुई बीएमसी की कार्रवाई पर चुप रहे। कंगना के ऑफिस पर बीएमसी का बुलडोजर चलता रहा, वे अकेली ही शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से लड़ती रहीं, लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज चुप्पी साधकर बैठे रहे। यहां तक की फेमिनिज्म की बात करने वालों ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया। दैनिक भास्कर ने जब कंगना के साथ काम कर चुके लोगों से रिएक्शन मांगा तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया।
सेलेब्स, जिनका सपोर्ट कंगना को मिला
कंगना को अनुपम खेर, प्रसून जोशी, डायरेक्टर अभिषेक डोगरा और फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री समेत कुछ गिने-चुने सेलेब्स का ही साथ मिला। दैनिक भास्कर से बातचीत में अभिषेक डोगरा ने कहा, “शिवसेना ने जो किया वह बहुत ही बचकाना काम है। यह पूरी तरह पॉलिटिक्स है। भारत की नागरिक होने के नाते कंगना को बोलने की पूरी आजादी है।”
अनुपम खेर ने कार्रवाई को गलत बताया
अनुपम ने अपने ट्वीट में लिखा है, “गलत, गलत, गलत। इसको बुलडोजर नहीं, बॉलीडोजर कहते है। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना के घर पर नहीं, बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है। अफसोस, अफसोस, अफसोस है।”
ग़लत ग़लत ग़लत है !! इसको bulldozer नही #Bullydozer कहते है। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल ग़लत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार @KanganaTeam के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की ज़मीन और ज़मीर पर हुआ है। अफ़सोस अफ़सोस अफ़सोस है। ☹️
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 9, 2020
विवेक अग्निहोत्री ने मातोश्री पर सवाल उठाया
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने खुलकर बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। इनमें से एक में उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, “क्या बीएमसी एक एफिडेविट पब्लिश कर यह कह सकता है कि मातोश्री की एक-एक इंच जमीन नियमों के अनुरूप है और एक इंच भी अवैध रूप से अतिक्रमण की हुई नहीं है।”
Can BMC publish an affidavit saying that every inch of Matoshri is as per the law and not an inch illegally encroached? Not an inch. https://t.co/585QkWgshw
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 9, 2020
इसके अलावा विवेक ने एक कटाक्ष भरे शेर से भी बीएमसी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, “नॉटी या तो जीने दे बीएमसी के मिस-मैनेजमेंट में, या वो जगह बता दें जो इलीगल न हो।” गौरतलब है कि संजय राउत ने जब कंगना को हरामखोर कहा तो सफाई देते हुए इसका मतलब नॉटी बताया था।
Naughty या तो जीने दे BMC के मिस्मैनज्मेंट में
या वो जगह बता दे जो ज़रा भी illegal न हो— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 9, 2020
रेणुका ने बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया
रेणुका शहाणे ने कंगना के खिलाफ हुई बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया है। उन्होंने लिखा है, “हालांकि, मुझे कंगना का मुंबई को पीओके बताने वाला कमेंट अच्छा नहीं लगा था। लेकिन मैं बीएमसी द्वारा बदले की भावना से डिमॉलिशन से हैरान हूं। आपको इतना नीचे जाने की जरूरत नहीं है।” इसके आगे उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम ऑफिस से हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने लिखा है, “हम एक महामारी से निपट रहे हैं। ऐसे में क्या हमें इस गैरजरूरी नौटंकी की जरूरत है?”
Though I did not like @KanganaTeam 's comment comparing Mumbai to POK I am appalled by the revenge demolition carried out by @mybmc You do not have to stoop so low. @CMOMaharashtra please intervene. There is a pandemic we are dealing with. Do we need this unnecessary drama?
— Renuka Shahane (@renukash) September 9, 2020
दिया मिर्जा ने बीएमसी की कार्रवाई की निंदा करते हुए लिखा है, “कंगना का मुंबई की तुलना पीओके से करना मंजूर नहीं है। लेकिन, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके ऑफिस में अचानक पहुंचकर तोड़फोड़ करना संदिग्ध है। अभी क्यों? अगर इतनी अनियमितताएं थीं तो आप यह सब अब क्यों कर रहे हैं?
Kangana comparing Mumbai to POK is not acceptable. But there is absolutely no doubt that @mybmc moving to suddenly conduct a demolition of areas of her office space is totally questionable. Why now? Why like this? What were you doing all this while if there were irregularities?
— Dia Mirza (@deespeak) September 9, 2020
सोनल चौहान ने लिखा है, “मैं किसी के सपने को तोड़ने का समर्थन नहीं करती। मैं कंगना रनोट के ऑफिस को तोड़ने का समर्थन नहीं करती। जो गलत है, वह गलत है।”
Breaking somebody’s dream, is NOT what I will ever support. I do not support @KanganaTeam ‘s office being demolished. What’s wrong is wrong!!!
— SONAL CHAUHAN (@sonalchauhan7) September 9, 2020
अभिनेता मनोज जोशी ने कंगना के सपोर्ट में लिखा है, “हिम्मत कैसे तोड़ोगे?” वहीं, एक्ट्रेस कोएना मित्रा का ट्वीट है, “कुछ महिलाओं को आग से डर लगता है, कुछ खुद आग बन जाती हैं। स्वैग से स्वागत करो क्वीन का।”
हिम्मत कैसे तोड़ोगे?
— Manoj Joshi (@actormanojjoshi) September 9, 2020
"Some women fear the fire,
Some simply become it" ♥️Swag se Karo swagat …Queen ki👊🏼#SavageRani @KanganaTeam eh🤘🏼
— Koena Mitra (@koenamitra) September 9, 2020
सुहेल सेठ ने लिखा- निंदनीय और घिनौनी कार्रवाई
ऑथर और अभिनेता सुहेल सेठ ने बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “निंदनीय और घिनौनी। यही कंगना रनोट के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई है। दुख है कि गवर्नमेंट बॉडी इस तरह का व्यवहार करती हैं। और क्या कोई मुझे बता सकता है कि मुंबई में कितनी अवैध बिल्डिंग मौजूद हैं, जिन्हें हाथ भी नहीं लगाया गया।”
Reprehensible and Abominable. That's what the BMC's actions against @KanganaTeam are. Sad that Government bodies are behaving in this manner. And can someone tell us how many illegal buildings exist in Mumbai, that have never been touched?
— SUHEL SETH (@Suhelseth) September 9, 2020
ये रिया के लिए बोले, कंगना के लिए चुप
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, शबाना आजमी, विद्या बालन, अभय देओल और फरहान अख्तर समेत कई सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट करते हुए उनकी टी-शर्ट पर लिखी हुई लाइन सोशल मीडिया पर शेयर की थी। लेकिन इन सभी सेलेब्स ने कंगना रनोट के समर्थन में या बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कोई रिएक्शन नहीं दिया।
कंगना का बॉलीवुड को संदेश- देखो फासीवाद
कंगना ने एक ट्वीट में बॉलीवुड पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, “मेरे घर में किसी तरह का अवैध निर्माण नहीं था। साथ ही सरकार ने कोविड के दौर में 30 सितंबर तक के लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई पर बैन लगाया हुआ है। बॉलीवुड देखो फासीवाद कैसा दिखता है?”
There is no illegal construction in my house, also government has banned any demolitions in Covid till September 30, Bullywood watch now this is what Fascism looks like 🙂#DeathOfDemocracy #KanganaRanaut
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना के बयान पर भड़के थे बॉलीवुड सेलेब्स
कंगना रनोट ने बीते गुरुवार को मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी। रेणुका शहाणे, रितेश देशमुख, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, सोनू सूद, अनुभव सिन्हा, उर्मिला मातोंडकर, दिया मिर्जा और मीरा चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया था।
राउत की गाली का कुछ ने ही किया था विरोध
शिवसेना सांसद संजय राउत ने जब कंगना रनोट को हरामखोर कहा, तब गिने-चुने लोगों ने इसे गलत बताने की हिम्मत दिखाई थी। इनमें स्वरा भास्कर, दिया मिर्जा और अनुभव सिन्हा जैसे सेलेब्स शामिल थे। इन सबका कहना था कि कंगना का मुंबई को पीओके कहना गलत है, लेकिन राउत को उनके लिए हरामखोर जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दिया ने तो राउत से कंगना से माफी मांगने की गुजारिश भी की थी।