जनता कर्फ्यू से देश थमा: जनता कर्फ्यू LIVE Updates: कहीं पुलिस ने दिए गुलाब तो कहीं लोगों ने बांटे मास्क और सैनिटाइजरचेन्नई के बिशप बोले- चर्च न आएं, यूट्यूब पर ही प्रेयर करेंगे
बेंगलुरु पुलिस ने कहा- बेवजह बाहर निकले तो आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत कार्रवाई होगी दिल्ली पुलिस ने कहा- जनता कर्फ्यू के दौरान हम किसी तरह की सख्ती नहीं करेंगे, जुर्माना नहीं लगाएंगे
नई दिल्ली. रविवार सुबह 7 बजे से देशभर में जनता कर्फ्यू की शुरुआत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। रविवार सुबह उन्होंने दोबारा ट्वीट किया कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।
जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है…
मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।
हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। #JantaCurfew pic.twitter.com/p5onFBSoPB
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
जनता कर्फ्यू के दौरान श्रीनगर और बेंगलुरु जैसे शहरों में हालात वैसे ही देखे गए, जैसे कर्फ्यू लगने पर होते हैं। कश्मीर में हिंसक घटनाओं का इतिहास होने की वजह से बंदिशें लगाने का फैसला किया गया है।
वहीं, बेंगलुरु पुलिस ने बेवजह घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हम किसी तरह की सख्ती नहीं बरतेंगे, न ही कोई जुर्माना लगाएंगे। मद्रास-मायलापुर के आर्कबिशप जॉर्ज एंथनी स्वामी ने लोगों से अपील की कि चर्च न आएं, यूट्यूब के जरिए ही प्रेयर करेंगे।
कोरोना वायरस के भारत में 9 नए मामले सामने आए हैं, जिसके कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 324 तक पहुंच चुकी है.
दिल्ली के कनॉट प्लेस में पुलिसकर्मियों ने बाहर निकले लोगों को गुलाब दिए और उनसे घर में रहकर जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया.
Delhi: Policemen at Connaught Place offer flowers to the locals out on roads, requesting them to stay at home and observe the countrywide #JanataCurfew today. #COVID19 pic.twitter.com/B3xyP7NO8E
— ANI (@ANI) March 22, 2020
कश्मीर : लोगों की आवाजाही पर पाबंदी
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा कि जनता कर्फ्यू की अपील की गई है, लेकिन कश्मीर में लोगों की आवाजाही और एक जगह जरूरत से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदियां लगेंगी। इन पाबंदियों को सख्ती से अमल में लाने के लिए एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स की तैनाती होगी। हम लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। कुमार ने कहा- इसे भले ही जनता कर्फ्यू नाम दिया गया है, लेकिन कश्मीर का इतिहास ऐसा रहा है कि पुलिस या सुरक्षाबलों की तैनाती के बिना हम बंदिशों को अमल में नहीं ला सकते।
जम्मू-कश्मीर में जनता कर्फ्यू के दौरान डोडा में सड़कें खाली नज़र आईं. इस दौरान जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की.
जम्मू-कश्मीर: जनता कर्फ्यू के दौरान डोडा में सड़कें खाली नज़र आईं। इस दौरान जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की। #JantaCurfew pic.twitter.com/efPGeZBKPn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2020
बेंगलुरु : पुलिस चीफ ने कहा- बिना वजह बाहर निकले तो कार्रवाई होगी
बेंगलुरु के पुलिस चीफ भास्कर राव ने कहा कि लोग बेवजह या बहुत जरूरी न होेने पर बाहर न निकलें और घर में ही रहें। अगर वे बेवजह या गैर-जरूरी होने पर बाहर निकले तो आईपीसी की धारा 269 और 270 (जानलेवा बीमारी का इन्फेक्शन फैलाने वाली लापरवाही) और महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
चेन्नई में तमिलनाडु मुस्लिम लीग के सदस्य ने ओल्ड एज होम जाकर बुजुर्गों को हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क बांटे.
Chennai: A member of Tamil Nadu Muslim League distributes hand sanitizers & face masks to elderly people at an old age home. #CoronaVirusPandemic pic.twitter.com/KkyoqEOxxJ
— ANI (@ANI) March 22, 2020
जनता कर्फ्यू नहीं मानने वालों पर जुर्माने की बात अफवाह : पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कहा कि रविवार को जनता कर्फ्यू लागू करने के लिए सख्ती या जुर्माना लगाने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इस तरह की बातें पूरी तरह से अफवाह हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया गया था कि रविवार को दिल्ली में अगर कोई व्यक्ति बिना किसी बड़ी वजह के घूमता मिला, दुकान खोलता हुआ मिला तो उस पर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इस मैसेज को फर्जी करार दिया है।
सलमान खान ने ट्विटर (Twitter) पर इसे लेकर एक वीडियो शेयर किया है. वह इस वीडियो में सख्ती से करोना से बचने के तरीके फॉलो करने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं. सलमान इस मुश्किल दौर में लोगों की लापरवाही पर नाराज भी दिखे.
#IndiaFightsCorona @CMOMaharashtra @mybmc @AUThackeray @Iamrahulkanal pic.twitter.com/l9qPAPs88U
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2020
महाराष्ट्र: आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नज़र आई. यहां तैनात हेड कांस्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वो मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे नहीं तो बाहर भेज देंगे.
महाराष्ट्र: आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नज़र आई। यहां तैनात हेड कांस्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वो मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे नहीं तो बाहर भेज देंगे। pic.twitter.com/o4pAWDViGB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2020
केंद्र ने राज्यों से कहा- सायरन की व्यवस्था करें
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से बात की है। उन्होंने सभी राज्यों के आला ब्यूरोक्रेट्स से कहा है कि वे लोकल एडमिनिस्ट्रेशन से बात कर रविवार शाम 5 बजे सायरन की व्यवस्थाएं कराएं ताकि जनता अपने घर से ही कोरोना से निपटने में लगे लोगों का शुक्रिया अदा कर सके। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इसकी अपील की थी।
देशभर में 3700 ट्रेनें नहीं चलेंगी
शनिवार आधी रात से रविवार रात 10 बजे तक देश के किसी भी स्टेशन से कोई ट्रेन नहीं चलेगी। रेलवे ने रविवार को देशभर में 2400 पैसेंजर और लंबी दूरी की 1300 एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलाने का फैसला किया है।
रेलवे ने ट्वीट कर लोगों से यात्रा से बचने की अपील की
Railways has found some cases of Coronavirus infected passengers in trains which makes train travel risky.
Avoid train travel as you may also get infected if your co-passenger has Coronavirus.
Postpone all journeys and keep yourself and your loved ones safe. #NoRailTravel
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 21, 2020
गोएयर की सभी और इंडिगो की 40% उड़ानें रद्द
गो एयर ने रविवार को अपनी सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है। वहीं, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने रविवार को 60% उड़ानें चलाने का फैसला किया है।