इराक / सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिंसा; 65 की मौत, 2500 से ज्यादा घायल
इराक में आर्थिक सुधार और भ्रष्टाचार खत्म करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी सुरक्षाबलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़े गए, इस दौरान हिंसा भड़की
मॉस्को. इराक में आर्थिक सुधार और भ्रष्टाचार खत्म करने की मांग को लेकर बगदाद, नासिरयाह, दिवानियाह और बसरा में मंगलवार से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इनमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। 2500 से ज्यादा घायल हुए हैं। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बगदाद में प्रदर्शनकारियों के हाथों में आईएस के खिलाफ लड़ने वाले लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल वहाब अल-सादी समेत देश के अन्य योद्धाओं के फोटो थे। दरअसल, विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों ने पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़े थे। इससे हिंसा भड़की और वहां के हालात तनावपूर्ण हो गए।