तीसरा वनडे / न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता; कोहली की कप्तानी में पहली बार भारत का व्हाइटवॉश, 31 साल बाद सीरीज में सभी मैच हारा

भारत ने पहले 296 रन बनाए, न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 5 विकेट पर 300 रन बना लिए न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच 4 विकेट और दूसरा मुकाबला 22 रन से जीता था भारत 3+ मैच की सीरीज में पिछली बार 1988-89 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5-0 से हारा था दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में 21 फरवरी से होगा

0 1,000,035

माउंट माउनगुई. न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। माउंट माउनगुई में मंगलवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। भारत चौथी बार वनडे में 3 से ज्यादा मैच की द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ है। इससे पहले पिछली बार 1988-89 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5-0 और 1983-84 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5-0 से हारा था।  2006-07 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज में 4-0 से हारा था, लेकिन उसमें एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

न्यूजीलैंड ने तीन वनडे की सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप किया।

टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 296 बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 47.1 ओवर पहले 300 रन बनाकर मैच जीत लिया। कोहली की कप्तानी में पहली बार भारत का क्लीन स्वीप हुआ है।

राहुल ने करियर का चौथा शतक
भारत के लोकेश राहुल ने 112, श्रेयस अय्यर ने 62 और मनीष पांडे ने 42 की पारी खेली। राहुल करियर का चौथा शतक लगाकर हामिश बेनेट की गेंद पर आउट हुए। विराट कोहली 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बेनेट की गेंद पर उनका कैच जैमिसन ने लिया। न्यूजीलैंड के बेनेट ने 4 विकेट लिए। इनके अलावा काइल जैमिसन और जिमी नीशम को 1-1 सफलता मिली।

हेनरी निकोल्स 80 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए।

गुप्टिल ने 37वां अर्धशतक लगाया
न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स ने 80, मार्टिन गुप्टिल ने 66 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 58 रन बनाए। कीवी कप्तान केन विलियम्सन 22 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए। रॉस टेलर (12) को जडेजा ने कोहली के हाथों कैच कराया। गुप्टिल वनडे करियर का 37वां अर्धशतक लगाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हुए। भारत की युजवेंद्र चहल ने 3 और शार्दुल ठाकुर-रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।

गुप्टिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी ओपनर बने
गुप्टिल बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 6178 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने नाथल एस्टल (6176 रन) को पीछे छोड़ दिया। इनके बाद तीसरे पर जॉन राइट (3604), चौथे ब्रैंडन मैक्कुलम (3363) और स्टीफन फ्लेंमिंग (3280) पांचवें ओपनर हैं।

राहुल ने कोहली को पीछे छोड़ा
सबसे तेज 4 शतक लगाने के मामले में राहुल ने भारतीय क्रिकेटर्स में कोहली को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने पिछली 31 पारियों में 4 शतक लगाए, जबकि कोहली ने 36 मैच में ऐसा किया। इस मामले में शिखर धवन 24 पारी के साथ शीर्ष पर हैं। राहुल दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

Image

बल्लेबाज पारी
शिखर धवन 24
लोकेश राहुल 31
विराट कोहली 36
गौतम गंभीर 44
वीरेंद्र सहवाग 50

21 साल बाद एशिया के बाहर भारतीय विकेटकीपर का शतक
एशिया के बाहर 21 साल बाद भारतीय विकेटकीपर ने शतक लगाया। राहुल से पहले राहुल द्रविड़ ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के टॉन्टन में शतक लगाया था। राहुल 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 3 साल बाद शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ कटक में 134 रन की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड में सिर्फ 2 ही भारतीय बल्लेबाज 5वें नंबर पर उतरकर शतक लगा चुके हैं। रोहित से पहले सुरेश रैना ने 2015 वर्ल्ड कप के दौरान ऑकलैंड में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 110 रन बनाए थे।

लोकेश राहुल 112 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले अय्यर करियर का 8वां अर्धशतक लगाकर जिमी नीशम की गेंद पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट हुए। अय्यर ने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। पृथ्वी शॉ को कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने रनआउट किया। विराट कोहली लगातार तीसरे वनडे में फ्लॉप रहे। वे 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बेनेट की गेंद पर उनका कैच जैमिसन ने लिया। मयंक अग्रवाल 1 रन बनाकर आउट हो गए। जैमिसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

Image

भारत सीरीज में 0-2 से पीछे

टीम इंडिया पहले ही यह सीरीज 0-2 से हार चुकी है। अब आखिरी मैच जीतकर उसके पास सम्मान बचाने का मौका है। इस मैदान पर भारत ने अब तक 2 वनडे खेले हैं, जिनमें न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है। पिछली बार 28 जनवरी 2019 को टीम इंडिया ने कीवी टीम को 7 विकेट से हराया था। सीरीज का पहला वनडे हैमिल्टन में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद ऑकलैंड मैच में भारतीय टीम को 22 रन से हार झेलनी पड़ी। 3 या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज की बात की जाए तो भारत के खिलाफ 31 साल से कोई भी टीम क्लीन स्वीप नहीं कर सकी है। वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 1989 में घरेलू मैदान पर 5-0 से हराया था।

Image

जाधव की जगह पांडे टीम में शामिल

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बदलाव किया। केदार जाधव को बाहर कर मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। वहीं, न्यूजीलैंड में नियमित कप्तान केन विलियम्सन और मिशेल सेंटनर की वापसी हुई। मार्क चैपमैन और टॉम ब्लेंडल को बाहर किया।

दोनों टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, काइल जैमिसन और हामिश बेनेट।

बुमराह का फ्लॉप प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय
तेज गेंदबाज बुमराह ने इसी साल चोट के बाद टीम में वापसी की। इसके बाद से उनका फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। बुमराह ने 5 वनडे में 277 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 1 ही विकेट लिया। पिछले तीन वनडे में उन्हें कोई सफलता नहीं मिला। ऐसा उनके करियर में पहली बार हुआ।

हेड-टू-हेड
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 109 वनडे खेले गए। टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की, 48 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे। न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 41 में से 14 ही मुकाबले जीते। 24 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.