शाहीनबाग में प्रदर्शन के दौरान ठंड से छोटे बच्चे का मरना शहादत नहीं, सुसाइड बम है: गिरिराज

गिरिराज सिंह ने कहा कि शाहीन बाग में आंदोलन नहीं बल्कि सुसाइडल बम तैयार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये खिलाफत आंदोलन पार्ट 2 है.

नई दिल्ली: देश भर में अलग-अलग जगहों पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग में चल रहे हैं आंदोलन पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ आंदोलन नहीं बल्कि वहां पर सुसाइडल बम तैयार हो रहे हैं. जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल ये खिलाफत आंदोलन टू है. पहले 1947 में जिन्ना ने इस देश को तोड़ा था और अब फिर से एक बार इस देश को खिलाफत आंदोलन के जरिए तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Image result for शाहीनबाग में प्रदर्शन के दौरान ठंड से छोटे बच्चे का मरना

गिरिराज सिंह ने कहा कि ये विरोध नहीं है बल्कि देश तोड़ने की बात की जा रही है. बच्चे जहर उगल रहे हैं.  बच्चों की भाषा सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है. शरजील इमाम देश को तोड़ने की बात करता है. वहां बैठकर इस्लामिक स्टेट बनाने की बात होती है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र कहते हैं जो हमसे से टकराया है बर्बाद हो जाएगा और हमारे विपक्ष के लोग उनके साथ वोट की लालच में खड़े हो रहे हैं. शरजील इमाम शाहीन बाग में बोल रहा है कि वह पीएफआई किताब में लिख रहा है कि पीएफआई पांच-पांच दफ्तर शाहीन बाग में खोल लिए हैं. यह लोग चाहते हैं कि देश के टुकड़े-टुकड़े हो जाएं.

 

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में जहर घोल रहे हैं. शरजील इमाम और उमर खालिद का समर्थन कर रहे हैं.  दिल्ली का क्या मुद्दा है उन्हें नहीं पता है. चुनाव 8 तारीख को खत्म हो जाएगा. सवाल है देश रहेगा तब तो चुनाव होगा. आज पाकिस्तान में कोई डेमोक्रेटिक भाषा बोलकर देखे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.