शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी कल अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात, पैदल मार्च कर पहुंचेंगे

गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों कहा था कि हम सभी से मुलाकात करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि जिसे कन्फ्यूजन है वो मुझसे मिले.

0 999,036

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ दो महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. यहां कुछ प्रदर्शनकारी इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करना चाह रहे हैं.

 

शाहीन बाग़ में लोगों का कहना है कल वो पैदल मार्च निकाल कर गृह मंत्री अमित शाह के घर जाएंगे. कल रात 3 बजे ये फैसला लिया गया. मार्च जसोला मथुरा रोड होते हुए गृह मंत्रालय तक जाएगा. इसको लेकर पुलिस परमिशन नहीं ली गई है लोगों का कहना ये सरकार की ज़िम्मेदारी है जब उन्होंने बुलाया है तो वो सुरक्षा के इंतेज़ाम करें.

 

शाहीन बाग में बीच सड़क पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान शनिवार सुबह करीब 11 बजे आसिफ तूफानी नामक एक प्रदर्शनकारी ने एलान किया कि “हम अमित शाह से मुलाकात करने को तैयार हैं और हम दादियों को लेकर अमित शाह के यहां मुलाकात करने जाएंगे.” बता दें कि शाहीन बाग प्रदर्शन का मुद्दा विधानसभा चुनाव में छाया रहा. बीजेपी ने इसे जोर-शोर से उठाया वहीं आम आदमी पार्टी इससे बचती नजर आई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.