नई दिल्ली: लोकसभा में हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है. इसके तहत कांग्रेस के सात सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. सातों सांसदों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कमरे में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. कांग्रेस के सात सांसदों गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, डीन कुरियानोस, गुरजीत औजला, आर उन्नीथन, मानिक टैगोर, बेनी बेहनन को पूरे बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि कांग्रेस सांसदों के हंगामे से व्यथित होकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया था. बिरला ने मौन रह कर अपना विरोध प्रकट किया था.