Coronavirus Live Updates: राहुल गांधी का हेल्थ मिनिस्टर पर हमला, बोले- सरकार जनता के बीच एक्शन प्लान रखे

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 29 हो गई है. एयरपोर्ट से लेकर बंदरगाहों तक हर जगह स्क्रीनिंग के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में अभिभावक बच्चों को हैंड सेनेटाइजर और मास्क देकर स्कूल भेज रहे हैं.

0 999,051

नई दिल्ली: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना के संकट से जूझ रही है. दुनिया भर में 3000 से ज्यादा लोग इस बीमारी के चलते मौत के मुंह में जा चुके हैं. भारत के लिए भी कोरोना की चिंता बहुत बड़ी है, क्योंकि देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना कई लोगों को गिरफ्त में ले चुका है. चिंता इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इटली से घूमकर वापस आए कई लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है.

इसकी तलाश की जा रही है कि ये लोग देश के किन-किन हिस्सों में गए हैं, खासकर राजस्थान गए इटली के पर्यटकों की जानकारी निकाली जा रही है कि वो किस किस शहर में घूमे हैं, यानी कुल मिलाकर भारत को और ज्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है. भारत में अब तक कुल 29 मामले सामने आ चुके हैं.

कोरोना का सेंटर भले ही चीन का वुहान रहा हो लेकिन अब दुनिया के कई देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. कोरोना से बेहाल दुनिया के अलग-अलग देशों में मौत का आंकड़ा लगतार बढ़ रहा है. चीन में कुल 80 हजार 282 मामले , 3 हजार 981 लोगों की मौत हो गई है. ईरान में 2336 मामले सामने आए हैं जबकि 77 लोगों की मौत हो गई है.

इटली में 2502 लोग संक्रमित हैं जबकि 79 लोग जान गंवा चुके हैं. दक्षिण कोरिया में 5621 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं, 33 लोगों की मौत हो चुकी है. जापान में 299 लोग संक्रमित हैं, 6 की मौत हुई है. अमेरिका में 128 लोग संक्रमित हैं जबकि 11 को जान गंवानी पड़ी है. हांगकांग में 101 लोक कोरोना से पीड़ित हैं जबकि 2 की मौत हुई है. फ्रांस में 212 लोग वायरस के शिकार हैं जबकि 4 को जान गंवानी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया में भी दो लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि टाइटैनिक जहाज के कप्तान की तरह हेल्थ मिनिस्टर कह रह हैं सब ठीक है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि कोरोना वायरस पर स्थिति भारत सरकार के नियंत्रण में है. यह तो ऐसा ही है जैसे टाइटैनिक के कप्तान घबराएं नहीं यह जहाज नहीं डूब सकता. अब वक्त आ गया है कि सरकार जनता के बीच अपना एक्शन प्लान रखे.”

  • कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में होने वाली 21वीं एशियन सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है. यह कॉन्फ्रेंस 12-13 मार्च को होनी थी जिसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को करना था. नई तारीखों का एलान जल्द किया जाएगा. इससे पहले जयपुर मे होने वाली वाइल्ड लाइफ कॉन्फ्रेंस को भी कोरोना वायरस के चलते ही रद्द किया कर दिया गया था.

कोरोना वायरस पर ईरान से बड़ी खबर आई है. विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने ट्विट कर बताया है कि ईरान में भारत की मेडिकल टीम पहुंच गयी है, उनके मुताबिक आज शाम तक वहां टेस्ट के लिए लैब बना बना ली जाएगी, और उसके बाद वहां फंसे भारतीयों की जांच का काम शुरू कर दिया जाएगा. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ”ईरान में फंसे भारतीयों को लेकर अपडेट. हमारी टीम ईरान पहुंच चुकी है. उम्मीद है आज शाम तक लैब बन जाएगी. लैब बनने के बाद जांच का काम शुरू हो जाएगा. इसके बाद ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने का काम शुरू हो जाएगा.”

श्रीनगर में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है. इन दोनों के टेस्ट का इंतजार किया जा रहा है. दोनों संदिग्ध थाइलैंड और मीडिल इस्ट से लौटे हैं. इससे पहले 2 और संदिग्ध भर्ती हुए थे लेकिन उनका टेस्ट निगेटिव आया. इन दो मरीजों के टेस्ट का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.