नीति आयोग ने कहा 16 मई के बाद नहीं आयेंगे कोरोना के केस, राहुल गांधी ने की आलोचना

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Nationwide Lockdown) का तीसरा चरण रविवार को खत्म हो रहा है और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पहले ही देश के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) का इशारा कर चुके हैं.

0 1,000,066

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने शुक्रवार को सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग (Niti Aayog) के उस दावे की आलोचना की, जिसमें भविष्यवाणी की गई थी कि 16 मई के बाद कोई कोविड-19 (Covid-19) का कोई भी मामला नहीं होंगा. थिंक टैंक ने कहा था कि वायरस को नियंत्रित करने के लिए सरकार की लॉकडाउन (Lockdown) रणनीति ऐसा करके दिखायेगी.

बता दें कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Nationwide Lockdown) का तीसरा चरण रविवार को खत्म हो रहा है और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पहले ही देश के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) का इशारा कर चुके हैं.

ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने नीति आयोग की खिंचाई की
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा, “नीति आयोग (Niti Aayog) में बैठी प्रतिभाओं ने फिर से ऐसा कर दिखाया है. मैं आपको उनका ग्राफ याद दिलाना चाहता हूं, जिसमें सरकार की राष्ट्रीय लॉकडाउन रणनीति पर भविष्यवाणी करते हुए कल, 16 मई से कोई ताजा कोविड मामले नहीं आने की बात कही गई थी.”

नीति आयोग का दावा था 16 मई के बाद नहीं आयेंगे कोरोना के केस, राहुल गांधी ने की आलोचना

हालांकि, मामलों में भी कोई कमी नहीं आई है, जबकि देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण (Third Stage) इस रविवार को समाप्त हो रहा है.

बता दें देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से आगे बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 3967 नए मामले सामने आए हैं. अब भारत में कुल मरीजों की संख्या 81970 पर पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान इस खतरनाक वायरस से सौ लोगों की मौत हुई है. अब देश में कुल मौतों की संख्या भी 2649 पहुंच गई है. बस राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट 34.06% पर पहुंच गई है. यानी हर सौ में करीब 34 लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.