निर्भया मामला: तिहाड़ जेल प्रशासन ने फ्रेश डेथ वारंट जारी करने की मांग की, पटियाला हाउस कोर्ट में दी अर्जी

तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि अभी किसी भी दोषी की कोई याचिका लंबित नहीं है कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन की याचिका पर चारों दोषियों से कल तक जवाब मांगा है

0 998,990

अब तक दो बार जारी किया जा चुका है डेथ वारंट

 

31 जनवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया मामले के चारों दोषियों मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा और अक्षय कुमार (31) की फांसी पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी थी. चारों दोषियों के फांसी पर चढ़ाने के लिए दो बार डेथ वारंट जारी किया जा चुका है लेकिन अभी तक सजा नहीं हो पाई है. चारों दोषी कानूनी विकल्प का इस्तेमाल कर इसमें देरी कर रहे हैं.

 

बता दें कि इस मामले में पहला डेथ वारंट 7 जनवरी को जारी किया गया. इसके तहत निर्भया मामले के चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह सात बजे फांसी दी जानी थी. इसके बाद दूसरा डेथ वारंट 17 जनवरी को जारी किया गया. इसके तहत चारों दोषियों को 1 फरवरी को फांसी होनी थी लेकिन 31 जनवरी को कोर्ट ने अनिश्चितकालीन के लिए फांसी पर रोक लगा दी. उधर बुधवार को हाई कोर्ट ने कहा कि चारों दोषियों को एक साथ फांसी होनी चाहिए, अलग-अलग नहीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.