राम मंदिर: महंत नृत्य गोपाल दास का बड़ा बयान, कहा- मंदिर के लिए सरकार से नहीं लेंगे एक भी पैसा
पदाधिकारियों के चयन के बाद गुरुवार को शाम नृत्यगोपालदास, चंपत राय, महंत गोविन्ददेव गिरी और ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य जाने-माने अधिवक्ता के परासरण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की.
ग्वालियर: रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने के लिए ना चंदा लेंगे ना सरकार से एक भी पैसा लेंगे. इसके साथ बही उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को राम मंदिर निर्माण में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या आमंत्रित करेंगे.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने कहा, ”हमने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित किया है, हमारे पास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ जी हैं. अन्य सभी राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों, जिन्हें धर्म में रुचि है, को एक भव्य मंदिर के निर्माण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित करेंगे.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए किसी तरह का कोई अनुदान नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ”सरकार से कोई अनुदान नहीं लिया जाएगा, मंदिर जनता के योगदान से बनाया जाएगा. सरकार के पास पहले से ही कई समस्याएं हैं, हम उन पर अधिक बोझ नहीं डाल सकते.”
राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी पीएम मोदी से मिले
इससे पहले राम जन्मभूमि ट्रस्ट की पहली बैठक के बाद ट्रस्ट के चार प्रमुख पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इनमें ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज भी शामिल थे. करीब 1 घंटे तक चली मुलाकात में पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को ट्रस्ट के गठन और सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
सूत्रों की माने तो ट्रस्ट की अगली बैठक में मंदिर के भूमि पूजन की तिथि तय की जानी है जिसके लिए पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ना केवल आमंत्रित किया. ट्रस्ट के पादधिकारियों ने पीएम मोदी से उनकी उपलब्धता के लिए समय भी देने के लिए कहा है. ताकि, अगली बैठक में प्रधानमंत्री की उपलब्ध तिथियों के अनुसार राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम निर्धारित किया जा सके.