Live Updates: बैंकों से पैसे निकालने की अफवाह पर सरकार की सफाई, ठाकुर बोले- CAA का बैंकिंग से लेना देना नहीं
संसद भवन में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इस चर्चा के दौरान विपक्ष की ओर से लगातार सीएए, शाहीन बाग और जामिया को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है. अनुराग ठाकुर को भी गोली मारो... वाले नारे को लेकर आज सदन में सात बार विपक्ष ने टोका. संसद से जुड़ी हर खबर और तमाम अपडेट्स.....
CAA की वजह से बैंकों में पैसे निकालने की जो फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल है, उस पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि ये फेक न्यूज है और इसे जानबूझ कर फैलाया जा रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा- कुछ लोगों का काम अफवाह फैलाना है, लोगों को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. एनपीआर, सीएए की प्रक्रिया का बैंकिग की प्रक्रिया से लेना देना नहीं है. CAA केवल उन लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान करता है जो पड़ोसी मुल्कों के धार्मिक अल्पसंख्यक है और धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हैं.
आज लोकसभा में सवाल जवाब के दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को विपक्ष के हंगामे का सामना करना पड़ा। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर लोकसभा में किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए खड़े होते तो विपक्ष ने उनकी जमकर हूटिंग करता. अनुराग ठाकुर जब सवाल का जवाब दे रहे थे तब विपक्ष ने गोली मारना बंद करो के नारे लगाए.
#BudgetSession2020: Opposition MPs raise 'Goli maarna band karo' slogans as MoS Finance Anurag Thakur speaks in Lok Sabha. pic.twitter.com/81ioZiUIGc
— ANI (@ANI) February 3, 2020