इस महिला पुलिस अधिकारी ने करा लिया मुंडन, वजह जान कर आप भी करने लगेंगे सम्मान

कैंसर रोगियों की मदद के मकसद से केरल पुलिस एक महिला अधिकारी ने मुंडन करा लिया. 44 साल की इस महिला पुलिस अधिकारी की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

0 1,000,078

कोच्चि: कैंसर रोगियों की मदद के मकसद से केरल पुलिस एक महिला अधिकारी ने मुंडन करा लिया. 44 साल की इस महिला पुलिस अधिकारी की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

वरिष्ठ सिविल पुलिस अधिकारी अपर्णा लवकुमार ने कहा कि उन्होंने किसी बदलाव के लिए अपने केश नहीं मुंडवाए बल्कि कैंसर से लड़ रहे बच्चों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए ऐसा किया.अपर्णा ने दो महीने पहले त्रिचूर के एक ब्यूटी पॉर्लर में अपना मुंडन कराया और अपने लंबे बाल त्रिचूर के कैंसर रिसर्च सेंटर को दान दे दिये जहां गरीब कैंसर रोगियों के लिए विग (नकली बाल) तैयार किये जाते हैं और उन्हें निशुल्क दिया जाता है.

 

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक बालों से बने विग गरीब कैंसर रोगियों के लिए खरीदना बस की बात नहीं होती है जिनके बाल विकिरण या किमोथेरेपी के चलते खत्म हो जाते हैं. कृत्रिम विग से कई मरीजों को एलर्जी होती है. अपर्णा ने कहा,”इसलिए मैंने स्कूल में एक कैंसर पीड़ित बच्चे को देखकर अपने बाल दान करने का निर्णय लिया जो किमो उपचार के चलते अपने बाल चले जाने की स्थिति से उबरने का प्रयास कर रहा था.”

 

उन्होंने 70 सेंटीमीटर लंबे अपने बालों को कटाने से पहले अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति ली. जिस ब्यूटी पॉर्लर में अपर्णा ने सिर मुंड़वाए, वहां किसी ने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर फैल गया.

पहले ही विधवा हो चुकीं पुलिस अधिकारी ने कहा,”मैं कोई अमीर नहीं हूं. गरीब कैंसर रोगियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए मेरे लिए बस एकमात्र यही रास्ता था.” उन्होंने कहा कि इस वीडियो ने कई लड़कियों को इस नेक कार्य के लिए कुछ करने की प्रेरणा दी है. त्रिचूर के इरिजलक्कुडा के महिला थाने की अधिकारी अपर्णा ने कहा,”मुझे कॉलेज जाने वाली किशोरियों से फोन आ रहे हैं. वे इससे प्रेरित हुई हैं. उन्हें मेरा संदेश है कि मेरी नकल मत कीजिए. समाज में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कोई भी अन्य संभव कार्य कीजिए.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.