जम्मू-कश्मीरः त्राल में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग, एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर

गोलीबारी शुरू होते ही जवानों ने मोर्चा संभाल और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. खबर लिखे जाने तक एनकाउंटर में किसी भी जवान के घायल होने की सूचना नहीं है.

0 1,000,553

जम्मू कश्मीरः जम्मू कश्मीर में जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. घटना त्राल इलाके की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच अभियान शुरू किया. जैसे ही आतंकियों को इस बात की भनक लगी गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी शुरू होते ही जवानों ने मोर्चा संभाल और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. खबर लिखे जाने तक एनकाउंटर में किसी भी जवान के घायल होने की सूचना नहीं है.

 

तीनों आतंकि एक घर में छिपे हुए थे. शाम को सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. शाम करीब 9 बजे आतंकियों को घेर लिया गया था. उसी दौरान तीनों आतंकियों को घेर कर ढेर कर दिया गया.

एनकाउंट के बाद जवानों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. एनकाउंटर को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. मरने वाले आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.