24 घंटे में कोरोना के 6088 मरीज बढ़े, 148 की मौत, कुल आंकड़ा 1 लाख 18 हजार के पार

देश में जो कुल संक्रमित मामले सामने आये हैं, उनमें से करीब आधे मामले आठ मई के बाद सामने आये हैं. ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है

0 1,000,205

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या एक लाख 18 हजार 447 पर पहुंच गयी है. इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब तीन हजार 583 हो गयी है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 6088 नये मामले सामने आये हैं, जबकि इस बीमारी की वजह से 148 लोगों की मौत हुयी है. 3200 से अधिक लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गयी है. इस बीमारी से अबतक ठीक होने वालों की संख्या 48 हजार 533 हो गयी है.

देश में जो कुल संक्रमित मामले सामने आये हैं, उनमें से करीब आधे मामले आठ मई के बाद सामने आये हैं. आठ मई को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 56 हजार 342 है.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या एक लाख 18 हजार 447 पर पहुंच गयी है. इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब तीन हजार 583 हो गयी है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 6088 नये मामले सामने आये हैं, जबकि इस बीमारी की वजह से 148 लोगों की मौत हुयी है. 3200 से अधिक लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गयी है. इस बीमारी से अबतक ठीक होने वालों की संख्या 48 हजार 533 हो गयी है.

 

देश में जो कुल संक्रमित मामले सामने आये हैं, उनमें से करीब आधे मामले आठ मई के बाद सामने आये हैं. आठ मई को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 56 हजार 342 है.

किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1454, गुजरात में 773, मध्य प्रदेश में 270, पश्चिम बंगाल में 259, राजस्थान में 151, दिल्ली में 194, उत्तर प्रदेश में 138, आंध्र प्रदेश में 53, तमिलनाडु में 94, तेलंगाना में 45, कर्नाटक में 41, पंजाब में 39, जम्मू-कश्मीर में 20, हरियाणा में 15, बिहार में 11, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 7, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 3, असम में 4, और मेघालय में एक मौत हुई है.

रिकवरी रेट 40 फीसदी के पार

 

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या 100 से एक लाख होने में 64 दिन का समय लगा जो बहुत से देशों से बेहतर है. अमेरिका और स्पेन को इस आंकड़े तक पहुंचने में भारत की अपेक्षा आधा समय लगा था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा कि संक्रमण की समय से पहचान, उचित क्लीनिकल प्रबंधन की मदद से भारत में मृत्यु दर कम रखने में मदद मिली है. मंत्रालय ने बयान में यह भी बताया कि ठीक होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और यह अभी 40 फीसदी को पार कर गयी है.

 

क्रमांक राज्य का नाम कोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)
ठीक हुए/डिस्चार्ज हुए मौत
1 अंडमान निकोबार 33 33 0
2 आंध्र प्रदेश 2647 1709 53
3 अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
4 असम 203 54 4
5 बिहार 1982 593 11
6 चंडीगढ़ 217 139 3
7 छत्तीसगढ़ 128 59 0
8 दिल्ली 11659 5567 194
9 गोवा 52 7 0
10 गुजरात 12905 5488 773
11 हरियाणा 1031 681 15
12 हिमाचल प्रदेश 152 59 3
13 जम्मू कश्मीर 1449 684 20
14 झारखंड 290 129 3
15 कर्नाटक 1605 571 41
16 केरल 690 510 4
17 लद्दाख 44 43 0
18 मध्य प्रदेश 5981 2843 270
19 महाराष्ट्र 41642 11726 1454
20 मणिपुर 25 2 0
21 मेघालय 14 12 1
22 मिजोरम 1 1 0
23 ओडिशा 1103 393 7
24 पुद्दुचेरी 20 10 0
25 पंजाब 2028 1819 39
26 राजस्थान 6227 3485 151
27 तमिलनाडु 13967 6282 94
28 तेलंगाना 1699 1035 45
29 त्रिपुरा 173 148 0
30 उत्तराखंड 146 54 1
31 उत्तर प्रदेश 5515 3204 138
32 पश्चिम बंगाल 3197 1193 259
भारत में कुल मरीजों की संख्या 118447 48534 3583
Leave A Reply

Your email address will not be published.