Coronavirus Cases In India: अबतक का सबसे डरावना आंकड़ा आया सामने, 24 घंटे में हजार से अधिक की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमित 45,720 पाए गए हैं. वहीं 1,129 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े रुकने का नाम नहीं ले रही बल्कि रोजाना इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमित 45,720 पाए गए हैं. वहीं 1,129 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. अगर पूरे देश के आंकड़ों की बात करें तो देश में अबतक 12,38,635 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,26,167 है. बता दें संक्रमण और मौत का यह एक दिन में अबतक का सबसे ज्यादा बड़ा आंकड़ा है.
India's #COVID19 case tally crosses 12 lakh mark with highest single-day spike of 45,720 new cases & 1,129 deaths in the last 24 hrs
Total #COVID19 positive cases stand at 12,38,635 incl 4,26,167 active cases, 7,82,606 cured/discharged/migrated & 29,861deaths: Health Ministry pic.twitter.com/PsNwAozRT0
— ANI (@ANI) July 23, 2020
अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,37,607 पहुंच चुकी है. वहीं अबतक इससे 12,556 लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1,26,323 पहुंच चुकी है. साथ ही मरने वालों की संख्या 3719 पहुंच चुकी है. तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 1,86,492 पहुंच चुकी है. वहीं मरने वालों की संख्या 3144 है.
असम में संक्रमितों की संख्या 26,772 पहुंच चुकी है. यहां अबतक 64 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 55,588 पहुंच चुकी है. यहां मरने वालों की संख्या 1263 पहुंच चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल में 49,321 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 1221 पहुंच चुकी है.
भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 12, 38,635 हो गए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 4,26,167 एक्टिव केस हैं, 7,82,606 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं और 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1 विदेशी मरीज ठीक होने से पहले अपने देश चला गया. भारत में अब तक कुल 1.5 करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. वहीं बुधवार को 3.5 लाख टेस्टिंग की गई. गुरुवार को भारत में 45 , 720 नये मामले आए. महाराष्ट्र में 10 हजार नए मामले. महाराष्ट्र में अब कुल 3.37 लाख मामले हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस चिली (दुनिया में नंबर 8 वें स्थान पर) से अधिक है जहां 3.36 लाख मामले हैं. वहीं अब देश में पॉजिटिविटि रेट 13 फीसदी हो गई है.
भारत में दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश में 6,045 नए मामले दर्ज किए गए हालाँकि आंध्र एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या 6,553 है जो 24 घंटे में सामने आए कोरोना केस के ज्यादा हैं. कर्नाटक में अब कुल 75 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले हैं जहां एक दिन में 4,700 मामलों की वृद्धि हुई है.
नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,084 हुई
नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फोम ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 1,084 हो गई. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 23 दीमापुर से, 19 कोहिमा से, सात जुनहेबोटो से, दो-दो मोन और मोकोकचुंग तथा एक पेरेन जिले से सामने आए हैं. नगालैंड में 598 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 486 इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इसी बीच 32 वर्षीय एक महिला जो गुवाहाटी से यहां आई थी और दीमापुर जिले में भुगतान वाले पृथक केंद्र में रह रही थी, वह बुधवार तड़के मृत पाई गई.
अरुणाचल प्रदेश में अभी तक सुरक्षा बलों के 167 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत, 961 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को छह और मौत दर्ज की गयी, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 583 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक के सबसे अधिक रिकॉर्ड 961 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 32,334 हो गयी है जिनमें से 8387 रोगियों का उपचार चल रहा है.
एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को अलवर—बीकानेर में तीन- तीन और संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 583 हो गई है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गयी है जबकि जोधपुर में 73, भरतपुर में 46, कोटा में 30, अजमेर में 28, बीकानेर में 27, पाली में 22, नागौर में 20 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.
गुजरत के सूरत जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 11 हजार से अधिक हुई
गुजरात के सूरत जिले में एक दिन में सबसे अधिक 256 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को 11,128 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि सूरत में एक दिन में सबसे अधिक 19 रोगियों की मौत भी हुई है, जिसके बाद जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 503 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि 201 नए मामले शहर से जबकि 55 मामले ग्रामीण इलाकों से सामने आए हैं.
गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 1,020 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,485 हो गी. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने कहा कि गुजरात में 28 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,229 हो गई. विभाग ने कहा कि दिन में 837 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 37,240 हो गई. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,016 है. विभाग ने कहा कि तीन मरीजों की मौत अहमदाबाद में, दो मरीजों की मौत जूनागढ़ में हुई. वहीं एक-एक मरीज की मौत बोटाद, दाहोद, मेहसाणा और वडोदरा में हुई.
मुंबई में कोरोना वायरस के 1310 नये मामले, 58 की मौत
मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 1310 नये मामले आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख चार हजार 572 हो गई. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी. इसने कहा कि दिन में महामारी के कारण 58 लोगों की मौत के साथ ही देश की वित्तीय राजधानी में मृतकों की संख्या बढ़कर 5872 हो गई. इस बीमारी से ठीक होने के कारण मंगलवार की शाम को 1563 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 75,118 हो गई है. बीएमसी ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर 71 फीसदी है.
महानगर में इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 23,582 है जबकि कोरोना वायरस के 1055 संदिग्ध रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पिछले सात दिनों के आंकड़े के आधार पर महानगर में संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने की औसत दर 59 दिन है और मामलों में वृद्धि की दर 1.17 फीसदी है. वहीं पूरे महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 10,576 नये मामले सामने आये, राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 3,37,607 हो गए. वहीं 280 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 12,556 हो गई. (भाषा इनपुट के साथ)