भारत में गूगल और जीमेल का सर्वर डाउन, ईमेल भेजने और फाइल अटैचमेंट में आ रही दिक्कत

जीमेल पर ऐक्टिव यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा होने की वजह से सर्विस डाउन हो गई है. भारत में समेत दुनिया भर में कई यूजर्स के सामने यह समस्या आ रही है.

0 990,197

नई दिल्ली। भारत में गूगल और जीमेल का सर्वर डाउन हो गया है. गुरुवार सुबह से ही यूजर्स को जीमेल से ईमेल करने और फाइल अटैचमेंट में दिक्कत आ रही है. इसके अलावा भी जीमेल से जुड़ी कई सेवाओं में परेशानी आ रही है.

Gmail and Google Play Store Down in India; Third Outage in 15 Days ...गूगल ड्राइव को लेकर भी लोग सोशल मीडिया शिकायत कर रहे हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर भी वीडियो अपलोड करने में कुछ तकनीकी दिक्कत बताई जा रही है. कंपनी ने खुद कंफर्म किया है कुछ यूजर्स के लिए जीमेल डाउन है. बताया जा रहा है कि जीमेल पर ऐक्टिव यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा होने की वजह से सर्विस डाउन हो गई है. भारत में समेत दुनिया भर में कई यूजर्स के सामने यह समस्या आ रही है. फिलहाल कंपनी इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.