टोल प्लाजा के लिए आज से 29 फरवरी तक फ्री मिलेगा FASTag, जानिए- कैसे और कहां?

सरकार ने देश में 527 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग आधारित टोल टैक्स संग्रह व्यवस्था चालू की है. FASTag टोल संग्रह के लिए प्रीपेड रिचार्जेबल टैग्स हैं, जिससे टोल टैक्स का स्वचालित भुगतान (automatic payment) हो जाता है.

0 999,057

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 15 दिनों के लिए फास्टैग के लिए ली जाने वाली 100 रुपये की राशि माफ करने करने का फैसला किया है. 15 से 29 फरवरी के बीच किसी भी नजदीकी केंद्र में जाकर फास्टैग फ्री में ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी गाड़ी की RC (Registration Certificate) दिखानी होगी.

 

सरकार ने देश में 527 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग आधारित टोल टैक्स संग्रह व्यवस्था चालू की है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा, ”एनएच टोल टैक्स प्लाजा पर फास्टैग के जरिये डिजिटल तरीके से संग्रह बढ़ाने के लिये एनएचएआई ने फास्टैग की 100 रुपये की लागत को नहीं लेने का फैसला किया है. यह 15 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 के बीच मुफ्त उपलब्ध होगा.” इच्छुक व्यक्ति वाहन के वैध पंजीकरण प्रमाणपत्र (Vehicle registration certificate) के साथ किसी भी बिक्री केंद्र से फास्टैग मुफ्त ले सकते हैं.

 

एनएचएआई फास्टैग सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल टैक्स प्लाजा, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, साझा सेवा केंद्र, परिवहन केंद्र और पेट्रोल पंप समेत अन्य निर्धारित जगहों से लिए जा सकते हैं. बयान के अनुसार फास्टैग बिक्री केंद्र का पता माई फास्टैग एप या www.ihmcl.com (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईएचएमसीएल.कॉम) या एनएच हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर लगाया जा सकता है.

 

जानिए, क्या है FASTag

 

FASTag टोल संग्रह के लिए प्रीपेड रिचार्जेबल टैग्स हैं, जिससे टोल टैक्स का स्वचालित भुगतान (automatic payment) हो जाता है. यह वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपकाए जाते हैं. FASTag की मदद से, आपको टोल टैक्स के लिए अपने वाहन को टोल प्लाजा पर रोकना नहीं पड़ेगा. जैसे ही वाहन टोल प्लाजा को पार करेगा, वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपकाए गए FASTag से लिंक्ड बैंक खाते/ प्रीपेड वॉलेट से टोल शुल्क अपने आप कट जाएगा. FASTtag रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर काम करता है. फास्टैग की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है. जब तक ये टोल प्लाजा पर रीडेबल होते हैं, तब तक उनका उपयोग किया जा सकता है और इससे छेड़छाड़ नहीं की जाती है.

 

FASTag 22 सर्टिफाइड बैंकों (certified banks) द्वारा विभिन्न चैनलों जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा के पोंइट ऑफ सेल (पीओएस) के जरिये और कुछ बैंकों की शाखाओं द्वारा जारी किया जाता है. अमेजन और पेटीएम जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी इनकी बिक्री कर रही हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.