ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा पर योगेन्द्र यादव, राकेश टिकैत समेत कई लोगों पर FIR, 4 बजे दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Farmers Protest Tractor Rally Red Fort Live Updates: 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर चल रही उच्च स्तरीय बैठक खत्म हो गई है. उधर स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और किसान आंदोलन में सक्रिय रहे योगेंद्र यादव समेत कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हिंसा के खिलाफ अब तक 22 FIR दर्ज की जा चुकी है.

0 999,129

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कल किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और किसान आंदोलन में सक्रिय रहे योगेंद्र यादव समेत कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर उच्च स्तरीय बैठक खत्म हो गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और खुफिया एजेंसी के प्रमुख अरविंद कुमार केंद्रीय गृह मंत्री के घर से निकल गए हैं. गृह मंत्री के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में हुए बवाल को लेकर गृहमंत्री के आवास पर चल रही थी.

FIR में किन-किन किसान नेताओं का नाम
दिल्ली पुलिस ने बताया, ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कई किसान नेताओं का नाम शामिल है. इनमें नेताओं में दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा के नाम है. एफआईआर में में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का भी नाम है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान मजदूर संघर्ष समिति पर साजिश का आरोप लगाया है. एसकेएम ने कहा, दीप सिद्धू जैसे असामाजिक तत्वों और KMSS ने साजिश के तहत किसान आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की. राजधानी दिल्ली में कल किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और किसान आंदोलन में सक्रिय रहे योगेंद्र यादव समेत कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

मंगलवार को हुए ट्रैक्टर परेड के दौरान राजधानी में हुई हिंसा को लेकर 4 बजे दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कल हुई हिंसा को लेकर सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे. उन्होंने कहा- हमने यह कभी नहीं कहा कि किसानों के साथ चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं है.

वही दिल्ली पुलिस ने बताया, ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कई किसान नेताओं का नाम शामिल है. इनमें नेताओं में दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा के नाम है. एफआईआर में में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का भी नाम है.

उपद्रवियों ने दिल्ली पुलिस के हथियार भी लूटे
किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवियों ने दिल्ली पुलिस के हथियार भी लूटे हैं. हथियारों की तलाश में दिल्ली पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस को शक है कि सरकारी पिस्टल का दुरुपयोग किया सकता है. इससे किसी ऐसी वारदात को भी अंजाम दिया जा सकता है जिससे दिल्ली पुलिस की छवि खराब हो.

विपक्ष मुद्दा विहीन है, कांग्रेस खुद कोई आंदोलन नहीं कर सकती”
किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा, ‘जो भी उत्पात मचाया वह निंदनीय है. मुझे इसमें साजिशों की बू आती है. विपक्ष मुद्दा विहीन है. कांग्रेस तो कोई आंदोलन कर नहीं सकती. दूसरे के आंदोलन में हिस्सा लेने की कोशिश करती है. इससे विपक्ष का भला नहीं होने वाला है.’

पांच FIR में किसानों नेताओं के नाम भी शामिल
सूत्रों से जानकारी मिली है कि आउटर जिले में दर्ज पांच FIR में किसान नेताओं के नाम भी शामिल हैं. 4 FIR नांगलोई पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई, एक FIR पश्चिम विहार वेस्ट थाने में दर्ज हुई है. हालांकि पुलिस अभीस किसान नेताओं के नाम नहीं बता रही है. किसानों नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

हिंसा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट शाम तक सौंपी जाएगी
दिल्ली में हिंसा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट शाम तक सौंपी जानी है. संस्कृति मंत्रालय की नुकसान की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस और एफ़आईआर दर्ज करेगी. पांच अधिकारियों की टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है. थोड़ी देर पहले संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल के अधिकारियों की टीम ने लाल क़िले का दौरा किया था.

लाल किले में डकैती डालने का मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस ने आपराधिक साजिश के साथ लाल किले में डकैती का मामला दर्ज किया है. राजधानी के कोतवाली थाने में 10 से ज्यादा विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. धारा 395, धारा 397, धारा 120b जैसी गंभीर आपराधिक धाराएं भी शामिल की गई हैं. आरोप के मुताबिक लाल किले के अंदर आपराधिक साजिश के तहत डकैती डाली गई और वहां से कुछ सामान भी ले जाया गया.

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल लाल किला पहुंचे हैं. लाल किले में जो क्षति पहुंची है, उसका जायजा ले रहे हैं. लाल किला संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आता है, जिसके चलते संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल लाल किला पहुंचे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.