भारत में दो दिन के दौरे में कब कहां होंगे, क्या-क्या करेंगे डोनल्ड ट्रंप और मेलानिया, पढ़ें पूरा शेड्यूल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आएंगे. ट्रंप अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली जाएंगे

0 1,000,139

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आएंगे. वह गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साबरमती नदी के किनारे बने गांधी आश्रम का दौरा करेंगे. ट्रंप इस आश्रम का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. इस दौरान वह सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का भी उद्दघाटन करेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं डोनल्ड ट्रंप का भारत दौरे पर पूरा शेड्यूल क्या रहेगा..

24 फरवरी का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

12:00 Pm: दोपहर 12 बजे तक ट्रंप भारत पहुंचेंगे. पीएम मोदी उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लेने जाएंगे. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा. इसके बाद दोनों अपनी-अपनी गाड़ियों से साबरमति आश्रम जाएगी. वहां वह 20 मिनट बिताएंगे.

 

1:15 Pm: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा पहुंचेंगे. यहां ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम होगा.

 

3:30 Pm: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया आगरा के लिए रवाना होंगे.

 

4:30 Pm: ट्रंप आगरा में ताज महल देखने जाएंगे. उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम पांच बजे ताजमहल दिखाने ले जाएंगे. इसके बाद ट्रंप और उनकी पत्नी शाम 5:30 बजे तक दिल्ली आएंगे.

 

25 फरवरी का शेड्यूल

9:00 Am- ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होगा.

 

11.30 Am: नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इसी बीच मेलानिया ट्रंप दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल का दौरा करेंगे और बच्चों से मुलाकात करेंगी.

 

4:30 Pm: अमेरिकी राष्ट्रपति दूतावास के स्टाफ से मुलाकात करेंगे.

 

8:00 pm- रात को आठ बजे राष्ट्रपति भवन में दोनों के लिए डिनर का आयोजन किया जाएगा.

 

10:00pm- रात को दस बजे डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगे.

 सरकारी स्कूल में जाएंगी मेलानिया ट्रंप, ‘हैप्पीनेस क्लास’ का लेंगी जायजा

24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन होगा. सूत्रों की मानें तो तकरीबन 5000 वीवीआईपी लोगों को मोटेरा स्टेडियम में हो रहे इस कार्यक्रम का निमंत्रण गुजरात सरकार ने भेजने की शुरुआत कर दी है. ये वीवीआई फिल्म जगत, स्पोर्ट्स और देश के जाने-माने उद्योगपति होंगे. इसके अलावा डोनल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की बातचीत के दौरान डोनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ समय बिताएंगी.

 

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के साथ आ रही अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का भी दौरा करेंगी. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए अमेरिकी दूतावास दिल्ली सरकार के साथ सम्पर्क में हैं. मेलानिया ट्रंप दिल्ली में आदर्श सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ समय बिताएंगी. इसके अलावा वह चहलकदमी और बुक रीडिंग करती भी नजर आ सकती हैं.

 

 

सम्भवतः यह स्कूल दक्षिण दिल्ली क्षेत्र के उन स्कूलों में से एक है जिन्हें अरविंद केजरीवाल सरकार अपनी कामयाबी के तौर पर शोकेस कर रही है. मेलानिया ट्रंप के इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उनकी अगवानी के लिए मौजूद रहेंगे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.