दिल्ली हिंसा: केजरीवाल की सेना तैनाती की मांग खारिज, हर घंटे की रिपोर्ट ले रहा है गृह मंत्रालय- सूत्र

दिल्ली हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 200 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रात में हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया.

0 999,067

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हो रहे हंगामे पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की पूरी निगाहें हैं. इसके तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय में मंगलवार को बैठकों का एक दौर चला था. वहीं आज सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से सिलसिलेवार तरीके से हालात की जानकारी ली. पुलिस हर घंटे की जानकारी और हालातों की जानकारी गृह मंत्रालय को लगातार भेज रही है.

 

उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हालात खराब हैं लिहाजा सेना की तैनाती की जाए. गृह मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली को पर्याप्त अर्धसैनिक बल मुहैया कराए गए हैं.

 

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से उत्तर पूर्वी दिल्ली के ताजा हालातों के बारे में समीक्षा रिपोर्ट ली. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय की तरफ से दिल्ली पुलिस को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि हर घंटे की समीक्षा रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी जाए. सूत्रों का कहना है कि खुद गृहमंत्री हालात पर पूरी निगाह रखे हुए हैं और यही कारण है कि बड़े पैमाने पर दिल्ली को अर्धसैनिक बल मुहैया कराए गए हैं.

 

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सेना लगाने के विषय में जो बयान दिया था उसे सिरे से खारिज कर दिया गया है क्योंकि दिल्ली में ऐसे कोई हालात नहीं हैं जिससे सेना लगानी पड़े. इसके पहले आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली की हालत बेहद खराब हैं और उत्तर पूर्वी दिल्ली में सेना लगाई जाए. गृह मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया गया कि आज दोपहर 1:00 बजे तक दिल्ली सीएम की तरफ से कोई चिट्ठी अधिकारिक रूप से नहीं मिली थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.