दिल्ली पुलिस ने राजधानी से गिरफ्तार किए दो आतंकी, 1 लाख रुपये का था आतंकियों पर ईनाम

दिल्ली पुलिस ने राजधानी से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों पर एक लाख रुपये का ईनाम था.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रतिबंधित आतंकी ग्रुप “किंगलीपक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपल्स वॉर ग्रुप )” के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकियों के नाम लैशराम मंगोलीजाओ सिंह और हिजबुल रहमान है. लैशराम इस संगठन का मुखिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये आतंकी संगठन मणिपुर से काम करता है और वहां की पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ था. ये आतंकी लगातार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.

बम धमाके, हत्या और एक्सटॉर्शन में रहे हैं शामिल

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों आतंकी कई बंम धमाकों, ग्रेनेड हमले ओर एक्सटॉर्शन जैसी वारदतों में शामिल रहे हैं. ये दोनों अपने संगठन के लिए दिल्ली पैसा इकठ्ठा करने के लिए पहुंचे थे. इंटेलिजेंस की एक सूचना के बाद पुलिस ने इन्हें बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. मणिपुर पुलिस इनकी कई मामलों में तलाश कर रही थी. पुलिस ने इन पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था जबकि अदालत ने इनका नॉन बेलेबल वारंट जारी किया हुआ था.

पुलिस दिल्ली में छिपे इनके साथियों की कर रही है तलाश

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस आतंकी संगठन ने उत्तर पूर्वी भारत में आतंक मचा रखा था. बड़े-बड़े नेता और बिजनेसमैन इनके टारगेट पर रहते थे. जिन का अपहरण करके यह फिरौती भी वसूल किया करते थे. पुलिस अब दिल्ली में छुपे इनके संगठन के दूसरे सदस्यों की तलाश कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.