पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत की थी

एम्स में उनकी पहले हार्ट सर्जरी हो चुकी है. 87 साल के मनमोहन सिंह फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य हैं.

0 1,000,207

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को रविवार रात नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया। सूत्रों के मुताबिक, डॉ. सिंह ने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें कार्डियो-थोरिक वार्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत थोड़ी असहज लग रही थी. हालांकि, अब चिंता की कोई बात नहीं है. एम्स में उनकी पहले हार्ट सर्जरी हो चुकी है. 87 साल के मनमोहन सिंह फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य हैं.

मनमोहन सिंह साल 2004 से 20014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. 1991 में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. उनकी पहचान जाने-माने अर्थशास्त्री के रूप में है. वे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर भी रह चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.