सावधान-पेटीएम के जरिए लाखों की ठगी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, KYC के नाम पर देते थे लूट को अंजाम

पेटीएम की केवाईसी कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 3 ठगों गिरफ्तार कर लिया गया है. यह ठग फर्जी सिम और फर्जी बैंक खातों के जरिए लोगों को लाखों रुपए की चपत लगा रहे थे.

0 999,028

देहरादूनः लाखों की ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह ठग पेटीएम की केवाईसी कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. राजधानी में एक महिला के साथ 4 लाख 45 हजार की ठगी करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इन ठगों की गिरफ्तारी की है. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि यह शातिर फर्जी सिम और फर्जी बैंक खातों के जरिए लोगों को लाखों रुपए की चपत लगा रहे थे.

 

बता दें कि देहरादून रायपुर में कुछ दिन पहले खुद को पेटीएम कंपनी का कर्मचारी बताते हुए केवाईसी कराने के नाम पर एक महिला के साथ इन शातिर अपराधियों ने 4 लाख 45 हजार की ठगी की थी. मामले जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच की. वहीं मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों को झारखंड से गिरफतार किया गया. इसके बाद दून पुलिस तीनों को ट्रांजिट रिमांड में लेकर देहरादून पहुंच गई है.

 

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शातिर ठग पूरे देश में इस ठगी का काम कर रहे थे. लोगों को लाखों रुपए की चपत लगाने के लिए वह फर्जी सिम और फर्जी बैंक खातों का इस्तमाल कर रहे थे. उन्होंने बताया कि झारखंड में स्थानीय मुखबिर की सूचना से पुलिस ने मुख्य आरोपी शरीद सहित 2 आरोपियों को बलिया से गिरफ्तार किया है.

 

इसके साथ एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जानकारी दी कि आरोपियों के पास से फर्जी सिम कार्ड समेत 9 मोबाइल और नगद धनराशि बरामद की गई है. वहीं मामले में एसएसपी का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश लगातार जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.