पंजाब के मोहाली में शर्तों के साथ कर्फ्यू में ढील, दोपहर दो से शाम सात तक खुलेंगी दुकानें

एक दिन में 103 मरीज पाए जाने के बाद भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 499 हुई. वायरस से अब तक 10 लोगों की मौत हुई. 30 राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र. पुडुचेरी और चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगाया गया है. दिल्ली में भी कर्फ्यू जैसी सख्ती है. कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...

चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली में कर्फ़्यू में पहली ढील दी जएगी. आज दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दूध, सब्ज़ी और दवाई की दुकानें खुलेंगी लेकिन लोग शाम चार से छः बजे तक ख़रीददारी के लिए जाएंगे. कल से सुबह छः से नौ बजे तक सामान ख़रीद सकते हैं. सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा, एक घर से एक ही आदमी को बाजार जाने की इजाजत होगी. इसके साथ ही खबर है कि चंडीगढ़ में सेक्टर- 16 के क्रिकेट स्टेडियम और मनीमाजरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अस्थाई जेल बनाया गया है. कर्फ़्यू तोड़ने वालों को पुलिस यहां रख सकती है.

देशव्यापी कोरोना कर्फ्यू जारी है.य अब इसी बीच पश्चिम बंगाल में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने कुच बिहार इलाके में कई लोगों को पकड़ा जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. राज्य सरकार ने पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू कर रखा है.

  • शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के काम में लगे लोगों की सराहना करने के लिए ताली बजाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के कारण लोग इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की गंभीरता को समझ नहीं रहे. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में कहा गया है कि देश के लोग किसी चीज को तभी गंभीरता से लेते हैं जब उसे लेकर भय या आतंक महसूस हो. मराठी दैनिक में कहा गया, “जब लोगों में डर बढ़ने लगा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बालकनी में निकल कर ताली और थाली बजाने के लिए कहा.”
  • पहले ही से 15 अप्रैल तक निलंबित आईपीएल को लेकर अनिश्चितता बढती जा रही है चूंकि बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ निर्धारित कांफ्रेंस कॉल स्थगित कर दिया. कोविड 19 के चलते इस लुभावनी लीग के रद्द होने का खतरा भी मंडरा रहा है. दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण से 16000 से ज्यादा मौते हो चुकी है जबकि भारत में 400 मामले सामने आये हैं और नौ लोग मारे जा चुके हैं. किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा ,‘‘ सबसे पहले इंसानियत है. सब कुछ उसके बाद.अगर हालात नहीं सुधरते हैं तो इस बारे में बात करने का भी कोई फायदा नहीं. आईपीएल नहीं होता है तो यही सही.’’

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए आपात कदम उठाए जाएं और कुछ निश्चित राशि की मदद उन्हें दी जाए. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सोनिया ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि निर्माण क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए बने राज्य बोर्डों ने उपकर के माध्यम से 31 मार्च, 2019 तक 49,688 करोड़ रुपये की राशि का संग्रह किया था और इसमें से सिर्फ 19,380 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

     

    कोरना संकट के चलते चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों पर चुनाव रद्द कर दिया गया है. हालात को देखते हुए आगे फैसला करेगा चुनाव आयोग.

     

Leave A Reply

Your email address will not be published.