चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली में कर्फ़्यू में पहली ढील दी जएगी. आज दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दूध, सब्ज़ी और दवाई की दुकानें खुलेंगी लेकिन लोग शाम चार से छः बजे तक ख़रीददारी के लिए जाएंगे. कल से सुबह छः से नौ बजे तक सामान ख़रीद सकते हैं. सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा, एक घर से एक ही आदमी को बाजार जाने की इजाजत होगी. इसके साथ ही खबर है कि चंडीगढ़ में सेक्टर- 16 के क्रिकेट स्टेडियम और मनीमाजरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अस्थाई जेल बनाया गया है. कर्फ़्यू तोड़ने वालों को पुलिस यहां रख सकती है.
#WATCH पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में पुलिस ने लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। #COVID19 pic.twitter.com/3WXaPXfn0j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2020
- शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के काम में लगे लोगों की सराहना करने के लिए ताली बजाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के कारण लोग इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की गंभीरता को समझ नहीं रहे. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में कहा गया है कि देश के लोग किसी चीज को तभी गंभीरता से लेते हैं जब उसे लेकर भय या आतंक महसूस हो. मराठी दैनिक में कहा गया, “जब लोगों में डर बढ़ने लगा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बालकनी में निकल कर ताली और थाली बजाने के लिए कहा.”
-
पहले ही से 15 अप्रैल तक निलंबित आईपीएल को लेकर अनिश्चितता बढती जा रही है चूंकि बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ निर्धारित कांफ्रेंस कॉल स्थगित कर दिया. कोविड 19 के चलते इस लुभावनी लीग के रद्द होने का खतरा भी मंडरा रहा है. दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण से 16000 से ज्यादा मौते हो चुकी है जबकि भारत में 400 मामले सामने आये हैं और नौ लोग मारे जा चुके हैं. किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा ,‘‘ सबसे पहले इंसानियत है. सब कुछ उसके बाद.अगर हालात नहीं सुधरते हैं तो इस बारे में बात करने का भी कोई फायदा नहीं. आईपीएल नहीं होता है तो यही सही.’’
गुजरात में #Coronavirus के 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 33 हो गई: गुजरात प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि pic.twitter.com/LAgXfC3ayi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2020
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए आपात कदम उठाए जाएं और कुछ निश्चित राशि की मदद उन्हें दी जाए. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सोनिया ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि निर्माण क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए बने राज्य बोर्डों ने उपकर के माध्यम से 31 मार्च, 2019 तक 49,688 करोड़ रुपये की राशि का संग्रह किया था और इसमें से सिर्फ 19,380 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.