Coronavirus Live Updates: केजरीवाल बोले- हमारे अस्पताल तैयार, डेंगू की तरह कोरोना को हराएंगे

Corona Virus: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा दिया है. हाल ही में इटली से भारत घूमने आये 21 पर्यटकों की जब जांच की गयी तो 16 इटली के नागरिकों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. जिनमें से15 इटलियन मरीजों को दिल्ली में छावला के ITBP कैंप में रखा गया हैं जबकि एक इटेलियन मरीज को जयपुर में भर्ती कराया गया है.

0 998,984

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देते ही केंद्र सरकार पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इसे लेकर समीक्षा बैठक की थी. आज भी इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय एक रिव्यू मीटिंग करेगा. ये बैठक स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के अध्यक्षता में की जाएगी.

कोरोना वायरस पर बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- अभी तक 1 लाख 16 हज़ार से ज्यादा लोगों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा चुकी है. कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की विशेष जाँच की जा रही है.

  • कोरोना वायरस से जुड़ी एक और बड़ी खबर निकल कर आयी है. 19 से 26 मार्च को जयपुर में होने वाले वाइल्ड लाइफ की बड़ी कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को करना था. इस कांफ्रेंस में 60 देशों के प्रतिनिधियों को शामिल होना था. जयपुर के अलग अलग होटलों में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के चलते 2000 कमरे बुक थे.
  • स्वास्थ्य मंत्रायल की इस बैठक में एमआरएमएल हॉस्पिटल, लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल, सफदरजंग हॉस्पिटल समेत दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों के अधीक्षक, रेलवे के हॉस्पिटल के अधीक्षक और सभी स्वास्थ्य सेवाओं के डीजी मौजूद रहेंगे. दिल्ली एनसीआर में कोरोना वायरस के मरीज सामने आने के बाद से स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट पर डाल दी गईं हैं.
  • भारत में कोरोना की दस्तक से हड़कंप मचा है. कोरोना से संक्रमित लोगों के तीन मामले केरल, एक नोएडा, एक तेलंगाना और एक आगरा में मिले हैं. यूपी के नोएडा के स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद नोएडा के दो स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया. आगरा से भी कोरोना को लेकर परेशान करने वाली खबर सामने आयी. यहां कोरोना वायरस को लेकर 13 लोगो के सेम्पल लिए गए, जिन 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

 

कोरोना वायरस से मची दहशत को देखते हुए नोएडा में हेल्पलाइन नंबर 8076623612 और 6396776904 जारी किए गए हैं. इसके अलावा जिले में दो आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं . दरसअसल नोएडा के स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद नोएडा के दो स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया

स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा- इटली से आए 21 लोगों के ग्रुप में 16 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. इसके साथ ही उस ग्रुप को घुमाने वाले भारतीय ड्राइवर का टेस्ट भी पॉजीटिव आया है.यह समूह 21 फरवरी को भारत आया था. यह ग्रुप घूमने के लिए जयपुर जहां एक व्यक्ति को बुखार आया. इसके बाद जांच में यह पॉजिटिव निकला. हमने पूरे ग्रुप की जांच करवाई, तो 16 उनके ग्रुप के लोग और एक भारतीय ड्राइवर भी शामिल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.