कोरोना का कहर: देश में मामले एक लाख के पार, बीते तीन दिन में सबसे ज्यादा 15 हज़ार केस बढ़े, अबतक 3163 की मौत

देश में कोरोना वायरस के केस एक लाख से ज्यादा हो गए हैं. वहीं अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

0 1,000,243

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4 हजार 970 मामले सामने आए हैं. वहीं 134 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब संक्रमित मरीज 1 लाख 1139 हो गए हैं. इनमें से 3163 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 39174 लोग संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं. देश में लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक जारी रहेगा.

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

मालूम हो कि महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 35 हजार के पार पहुंच गया है. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 35058 हो गया है. राज्य में सबसे ज्यादा 1249 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 8437 लोग ठीक हुए हैं.

 

क्रमांक राज्य का नाम कोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)
ठीक हुए/डिस्चार्ज हुए मौत
1 अंडमान निकोबार 33 33 0
2 आंध्र प्रदेश 2474 1552 50
3 अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
4 असम 107 41 2
5 बिहार 1391 494 9
6 चंडीगढ़ 196 54 3
7 छत्तीसगढ़ 93 59 0
8 दिल्ली 10054 4485 168
9 गोवा 38 7 0
10 गुजरात 11745 4804 694
11 हरियाणा 928 598 14
12 हिमाचल प्रदेश 90 44 3
13 जम्मू कश्मीर 1289 609 15
14 झारखंड 223 113 3
15 कर्नाटक 1246 530 37
16 केरल 630 497 4
17 लद्दाख 43 41 0
18 मध्य प्रदेश 5236 2435 252
19 महाराष्ट्र 35058 8437 1249
20 मणिपुर 7 2 0
21 मेघालय 13 11 1
22 मिजोरम 1 1 0
23 ओडिसा 876 220 4
24 पुद्दुचेरी 18 9 1
25 पंजाब 1980 1547 37
26 राजस्थान 5507 3218 138
27 तमिलनाडु 11760 4406 81
28 तेलंगाना 1597 1000 35
29 त्रिपुरा 167 85 0
30 उत्तराखंड 93 52 1
31 उत्तर प्रदेश 4605 2783 118
32 पश्चिम बंगाल 2825 1006 244
भारत में कुल मरीजों की संख्या 101139 39174 3163

 

एक दिन में पांच हजार से भी ज्यादा केस सामने आए

 

भारत में कोरोना का पहला केस आया था 30 जनवरी को. एक केस से 10 हजार केस तक पहुंचने में करीब ढाई महीने का वक्त लगा. भारत में 13 अप्रैल को कोरोना का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया था. लेकिन अगर बात मई महीने की करें तो सिर्फ 16 मई और 17 मई यानि कि दो दिनों में ही कोरोना के 10 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं. 17 मई को 24 घंटे के अंदर 5200 से ज्यादा केस सामने आए, जबकि 16 मई को 4800 से ज्यादा मामले सामने आए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.