नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार को सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि वह 30 जुलाई को यहां भर्ती हुई थीं. सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) ने पूर्व में कहा था कि वह “नियमित परीक्षण और जांच” के लिये भर्ती हुई थीं.
छुट्टी दिये जाने के वक्त उनकी हालत स्थिर थी- डॉक्टर
एसजीआरएच (प्रबंधन बोर्ड) के अध्यक्ष डॉ. डी एस राणा को उद्धृत करते हुए स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया, “30 जुलाई 2020 की शाम सात बजे सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज दोपहर बाद एक बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. छुट्टी दिये जाने के वक्त उनकी हालत स्थिर थी.’’ एसजीआरएच ने शुक्रवार को बुलेटिन में कहा था, “उनकी जांच की जा रही है और उनमें संतोषजनक सुधार दिख रहा है.”
Congress President Sonia Gandhi, who was admitted to Sir Ganga Ram Hospital on July 30, has been discharged today. Her condition at the time of discharge was stable: Chairman (Board of Management), Sir Ganga Ram Hospital,Delhi.
She was admitted for routine tests & investigations pic.twitter.com/74HcJxcYr7
— ANI (@ANI) August 2, 2020
फरवरी में भी अस्पताल में भर्ती हुईं थीं सोनिया
बता दें कि बीते कई सालों से सोनिया गांधी समय-समय पर अपनी सेहत की जांच के लिए सर गंगाराम अस्पताल जाती रही हैं. इससे पहले दो फरवरी 2020 को सोनिया गांधी पेट में दर्द की शिकायत के बाद सर गंगाराम अस्पताल में ही भर्ती हुईं थीं.