देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को बड़ा झटका, सरकार ने PF पर ब्याज दर घटाई

केंद्र सरकार ने EPF यानी एंप्लाई प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दर घटा दी है. 2019-2020 के लिए कर्मचारियों के भविष्य निधि की दर को 8.5% तक कम करने का फैसला किया गया है. पहले यह 8.65% था.

0 999,107

नई दिल्लीः देशभर के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए बुरी खबर आई है. केंद्र सरकार ने EPF यानी एंप्लाई प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दर घटा दी है. ब्याज दर 8.65 से घटाकर 8.5% कर दी गई है. केंद्र सरकार के इस फैसले से करोड़ों नौकरीपेशा लोगों पर असर पड़ेगा.

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा, ”केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 2019-2020 के लिए कर्मचारियों के भविष्य निधि की दर को 8.5% तक कम करने का फैसला किया है. पहले यह 8.65% था.”

आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में यह फैसला लिया गया है. केंद्रीय न्यासी बोर्ड ही पीएफ पर ब्याज दर को लेकर फैसला लेता है और इस फैसले को वित्त मंत्रालय से सहमति की जरूरत होती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.